अब से कुछ वक्त पहले तक हर कोई मुख्तार होने की बात करता था. कुदरत को बदल देने की बातें करता था लेकिन कुदरत ने ऐसा किया कि साबित हो गया कि कुदरत हीं सब कुछ तय करती है. कुदरत ही हमें चलाती है. हमें कुदरत से लड़ना नहीं ब्लकि ताल-मेल बैठाना है. प्रकृति के साथ जीने की कोशिश करनी है. आज आपके तारे में ज्योतिष गुरु दीपक कपूर हमें बताएंगे कि कैसे आपने दिन को बनाए भाग्यशाली. जानेंगे आज के दिन को शुभ बनाने का प्लान. साथ में जानिए आज का राशिफल और पंचांग.