प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (11 नवंबर) से दक्षिण भारत के दो दिन के दौरे पर है. इस बीच उन्हेंने चेन्नई-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है. देश की पांचवी और दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन को शुक्रवार को हरी झंडी दिखाई गई. इसके बाद प्रधानमंत्री सुबह करीब 11:30 बजे केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 का उद्घाटन करेंगे.
PM Modi flagged off the south’s first Vande Bharat express in Bengaluru today. He is also slated to inaugurate the swanky new Terminal 2 of the Kempegowda International Airport on the outskirts of the city.