देश के 10 से ज्यादा राज्यों में मानसून का तांडव देखने को मिल रहा है. भारी बारिश के बाद जहां शहर-शहर सैलाब का संकट है, वहीं तमाम नदियां उफान पर हैं और अपने किनारे बसी आबादी और मकानों को उजाड़ने पर तुली हैं. सबसे बड़ा सैलाबी संकट इस वक्त गुजरात पर मंडरा रहा है, जिसके 8 जिलों में भारी बारिश के बाद हालात गंभीर हैं. यही नहीं इन जिलों में 14 जुलाई तक मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. नवसारी, डांग, वलसाड, तापी, नर्मदा, सूरत, पंचमहाल वो जिले हैं जहां रेड अलर्ट है. वहीं अहमदाबाद में भारी बारिश के बाद तबाही की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं. गुजरात में एक जून से लेकर अब तक 60 से ज्यादा लोगों की मौत बाढ़-बारिश से जुड़ी घटनाओं की वजह से हो चुकी है. देखें आज सुबह.
Monsoon is wreaking havoc in more than 10 states of the country. After heavy rains, there is a flood crisis in several cities, all the rivers are in spate and are bent on destroying the population. The biggest flood crisis is currently looming over Gujarat. Watch Aaj Subah.