दिल्ली ठिठुर रही है, यहां शीतलहरी के आगे तेज धूप भी फेल है. दिल्ली में आज मौसम का सबसे ठंडा दिन है. तापमान 1.4 डिग्री दर्ज किया गया है.जो सामान्य से 6 डिग्री कम है. पूरे उत्तर भारत का यही हाल है. राजस्थान के कई शहर तो जम गए हैं. फतेहपुर शेखावटी में तापमान माइनस 4.7 तक पहुंच गया है. मौसम विभाग ने 6 दिनों का येलो अलर्ट जारी किया है. तीन दिन कड़ाके की ठंड रहेगी.
The northern parts of India is witnessing extreme cold and foggy weather. Monday recoded as the coldest day of the month with maximum 1.4 degree Celsius. The India Meteorological Department (IMD) has predicted three days of intense cold wave in Delhi-NCR.