दिल्ली के कंझावला में 31 दिसंबर की रात मारी गई अंजलि को इंसाफ दिलाने की मुहिम आजतक ने शुरु की है. इंसाफ इसलिए दिलाना है क्योंकि 5 लोगों के नशे में धुत होकर कार से कुचलने और 12 किमी तक घसीटने की वजह से अंजलि की जान नहीं गई बल्कि अंजलि की मौत इसलिए भी हुई है क्योंकि महिला सुरक्षा के तमाम दावे करने वाली दिल्ली पुलिस भी सोती रही.
Aaj Tak has started a campaign to get justice for Anjali who was killed on the night of December 31 in Kanjhawala, Delhi. Watch this video to know more.