कुश्ती फेडरेशन के खिलाफ पहलवानों का धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहेगा. अब से कुछ देर बाद दस बजे से दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना शुरू होगा. इसमें बजरंग पूनिया, विनेश, फोगाट और साक्षी मलिक जैसी दिग्गज रेस्लर शामिल हैं. विनेश फोगाट ने कल कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष और रेफरी पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए. हालांकि कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष ने आरोपों को साजिश का हिस्सा बताया है.