फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका देकर प्रतिबंध लगाने की मांग भी उठ रही है. हिंदू सेना प्रमुख विष्णु गुप्ता की ओर से दायर जनहित याचिका में फिल्म के खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा गया है कि इस फिल्म के जरिए हमारी संस्कृति को धूमिल करने की की गई कोशिश.
Controversy is increasing regarding the film Adipurush. By petitioning in the Delhi High Court, the demand for ban is also being raised. Watch this video to know more.