scorecardresearch
 

भारत की 'डेड इकॉनमी' के दस साल में राहुल गांधी दस गुना अमीर कैसे बने?

डानाल्‍ड ट्रंप की हां में हां मिलाकर राहुल गांधी भारत की अर्थव्‍यवस्‍था को एक मरी हुई अर्थव्यवस्था (डेड इकोनॉमी) कह रहे हैं. हालांकि, इसी डेड इकॉनमी वाले देश में मोदी सरकार के पिछले 10 वर्ष के शासनकाल में उनकी कमाई 117 प्रतिशत बढ़ गई. यानी दस गुना से ज्‍यादा. इतना ही नहीं इस मृत अर्थव्यवस्था पर उन्होंने इतना भरोसा दिखाया कि करोड़ों रुपये शेयर बाजार में लगाए और जबरदस्त मुनाफा कमाया.

Advertisement
X
राहुल गांधी और डोनाल्ड ट्रंप
राहुल गांधी और डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राहुल गांधी ताजा-ताजा मुरीद बने हैं. गुरुवार को ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बयान में भारत और रूस की इकॉनमी को डेड इकॉनमी बताया था. जिस पर राहुल ने संसद परिसर में पत्रकारों से ट्रंप की हां में हां मिलाते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था पर अमेरिकी राष्ट्रपति की राय सही है. राहुल ने कहा कि हर कोई जानता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था मृत है, सिवाय प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के. उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि नोटबंदी, दोषपूर्ण जीएसटी, असेंबल इन इंडिया की विफलता, MSME का विनाश, और किसानों पर अत्याचार ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया है.

हालांकि राहुल गांधी का मोदी सरकार और यूपीए सरकार के कार्यकाल में किए गए इन्वेस्टमेंट और कमाई की तुलना उनके डेड इकॉनमी के बयान को खारिज करती है. यूपीए सरकार की तुलना में उन्हें मोदी सरकार में इन्वेस्टमेंट करने में ज्यादा भरोसा दिखाया है. राहुल को इस भरोसे का मोनेट्री फायदा भी हुआ है. राहुल ने मोदी सरकार के दौरान शेयर बाजार में निवेश से करोड़ों कमाएं हैं. राहुल गांधी की पिछले 10 वर्षों में कमाई भी 117 प्रतिशत गुना बढ़ गई है. आइये देखते हैं कि कैसे उनकी नजरों में एक मरी हुई अर्थव्यवस्था ने उन्हें मालामाल कर दिया. 

मोदी सरकार बनने के बाद शेयर बाजार पर राहुल का भरोसा बढ़ा, और रिटर्न भी

राहुल गांधी के उनके लोकसभा चुनावों दिए गए हलफनामों (2004, 2014, 2019, 2024) के आधार पर पता चलता है कि उन्होंने शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड से अच्छी कमाई की है. ऐसे समझ लीजिये क‍ि 2014 में राहुल गांधी के शेयरों की वैल्‍यू 83 लाख थी, जो 2024 में बढ़कर 8.3 करोड़ रुपए हो गई. यानी दस साल में दस गुना रिटर्न. यूपीए सरकार (2004-2014) और मोदी सरकार (2014-2024) के दौरान उनकी कमाई की भी तुलना की जा सकती है.राहुल गांधी ने मोदी सरकार में शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड से 6.6 से 8.3 करोड़ रुपये कमाए जबकि यूपीए काल ले 60 से 80 लाख रुपये ही कमा सके थे. ऐसा इसलिए संभव हो सका क्योंकि राहुल गांधी ने मोदी सरकार में रिस्क लेकर जोखिमपूर्ण निवेश किया. यानि कि उन्हें मोदी सरकार में बाजार पर अधिक भरोसा किया.

Advertisement

यूपीए काल में राहुल का निवेश मुख्य रूप से डेट-आधारित म्यूचुअल फंड (2014 में 81.28 लाख रुपये) और PPF में था, बिना प्रत्यक्ष शेयर बाजार निवेश के. यानि कि यूपीए सरकार में उन्हें डर था इकॉनमी गिर सकती है इसलिए उन्होंने शेयर बाजार में पैसा नहीं लगाया. म्यूजुअल फंड और पीपीएफ में अनुमानित रिटर्न 6-8% CAGR पर 10 वर्षों में 60-80 लाख रुपये रहा. 

मोदी सरकार के दौरान उनका भरोसा देश की इकॉनमी में बढ़ा. शेयर बाजार में उनका बढ़ता इंट्रेस्ट इस बात को साबित करता है. राहुल ने शेयर बाजार में 2019 में 5.19 करोड़, 2024 में 4.33 करोड़ रुपये  निवेश किए. म्यूचुअल फंड में बढ़ोतरी की ( 2024 में 3.81 करोड़ रुपये). BSE सेंसेक्स की 13% CAGR वृद्धि के साथ, उनके शेयर और फंड ने 12-15% CAGR रिटर्न दिया. जिसके चलते 2014-2024 में 6.6-8.3 करोड़ रुपये की कमाई हुई.

शायद यही कारण है कि उनके इस बयान से कांग्रेस में मतभेद उभरे हैं. शशि थरूर और राजीव शुक्ला ने ट्रम्प के दावे को खारिज कर भारत की आर्थिक ताकत का बचाव किया. शुक्ला ने खुलकर कहा है कि ट्रम्प भ्रम में हैं. भारतीय अर्थव्यवस्था मृत नहीं है. शिवसेना (यूबीटी) की प्रियंका चतुर्वेदी ने भी ट्रम्प के बयान को अहंकार या अज्ञानता करार दिया है. 

Advertisement

राहुल का इन्वेस्टमेंट

2024 में राहुल के पोर्टफोल‍ियो में एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, दीपक नाइट्रेट, डिवीज लैब्स, जीएमएम फॉडलर, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, आईटीसी, टीसीएस, टाइटन, ट्यूब इन्वेस्टमेंट और एलटीआई माइंडट्री जैसे शेयरों के नाम शामिल थे.

इसके अलावा वर्टोज एडवरटाइजिंग और विनाइल केमिकल जैसी कई छोटी कंपनियां उनके पोर्टफोलियो में शामिल ही हैं.  बड़ी बात यह है कि उनके पोर्टफोलियो में करीब 24 शेयर हैं, जिसमें से केवल 4 कंपनियों - एलटीआई माइंडट्री, टाइटन, टीसीएस और नेस्ले इंडिया में ही उन्हें घाटा हो रहा है. बाकी की कंपनियों में राहुल गांधी मुनाफे में हैं.

राहुल गांधी की संपत्ति पिछले 10 वर्षों में कितनी बढ़ी

लोकसभा चुनाव हलफनामों के आधार पर 2014 में उनकी कुल संपत्ति 9.4 करोड़ रुपये थी, जो 2024 तक बढ़कर 20.4 करोड़ रुपये हो गई है. इस आधार पर, उनकी संपत्ति में करीब 117 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. जबकि उनकी पार्टी सत्ता में नहीं है. अब सोचने वाली बात यह है कि जिस देश की अर्थव्यवस्था को वो डेड इकॉनमी बता रहे हैं वहां से उन्हें इतना फायदा हो रहा है. फायदा तो अलग बात है , क्योंकि कमाई तो कहीं से भी हो सकती है. पर क्या डेड इकॉनमी पर निवेश के लिए कोई भरोसा करता है? पर राहुल गांधी ने किया. जो यह दिखाता है कि उन्हें देश की अर्थव्यवस्था से कोई शिकायत नहीं है. उन्हें तो बस दुनिया के सामने यह साबित करना है कि मोदी सरकार ने देश को गर्त में ढकेल दिया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement