scorecardresearch
 

क्या लंदन से वापसी के बाद राघव चड्ढा के लिए आम आदमी पार्टी में सब ठीक है?

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की लंदन से वापसी हो चुकी है. रविवार को वो पूरा दिन अरविंद केजरीवाल के साथ ही रहे हैं. इस संबंध में उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट भी किया है. तो क्या मान लिया जाए कि पार्टी में उनको लेकर सब कुछ ठीक चल रहा है?

Advertisement
X
राघव चड्ढा , संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के एक कार्यक्रम में
राघव चड्ढा , संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के एक कार्यक्रम में

आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद राघव चड्ढ़ा भारत आ गये हैं. वह काफी दिनों से लंदन में अपनी आंख का इलाज करवा रहे थे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही पार्टी उनका इंतजार कर रही थी. हालांकि पार्टी नेताओं का यही कहना था कि राघव चड्ढा अपनी आंख का इलाज करा रहे हैं और आते ही पार्टी के कार्यों में फिर से जुट जाएंगे. इस लिहाज से देखा जाए तो राघव चड्ढा का चुनावों के पहले आना पार्टी को मजबूती प्रदान करने वाला होगा. पर जिस तरह अचानक आनन फानन में स्वाति मालीवाल मारपीट प्रकरण के बाद उनका आगमन हुआ है, उसे बहुत से लोग संदेह की नजरों से देख रहे हैं. क्योंकि राघव चड्ढा पार्टी के कार्यक्रम में रविवार को तो शामिल हुए हैं पर पुरानी वाली गर्मज़ोशी नहीं दिखी है. दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में ऐसा सुना जा रहा है कि अभिषेक मनु सिंघवी को राज्यसभा भेजने के लिए उनसे भी इस्तीफ़ा माँगा गया है. हालांकि ये बातें कोरी अफवाह भी हो सकती हैं. पर जनता में अरविंद केजरवाल और राघव चड्ढा को लेकर उत्सुकता बनी हुई है.

1-क्या राघव चड्ढा की वापसी के बाद सब कुछ सामान्य है?

राघव चड्ढा के आने से नि:संदेह संकट के समय आम आदमी पार्टी के लिए राहत की बात है. एक तो राघव चड्डा मुखर वक्ता हैं. वो हिंदी , अंग्रेजी और पंजाबी में शानदार स्पीच देते हैं. दूसरे राघव चड्डा की इमेज भी साफ सुथरी है. परिणीति चोपड़ा से शादी के बाद उनका स्टार वैल्यू और बढ़ गई है. दूसरी बात यह भी है कि स्वाति मालीवाल प्रकरण के बाद कुछ लोगों को य़ह भी लग रहा है कि पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. बहुत से लोगों को संदेह है कि राघव चड्ढा भी पार्टी से दूर हो गए हैं. इस बीच राघव चड्डा अगर दिल से पार्टी के लिए काम करते हैं तो यह आम आदमी पार्टी के लिए पॉजिटिव संकेत है. जिस तरह रविवार को राघव चड्ढा बीमारी के बाद भी लगातार अरविंद केजरीवाल के साथ लगे रहे उससे तो यही संकेत मिल रहे हैं कि सब कुछ सामान्य हो चला है.

Advertisement

2-राघव चड्ढा पहले जैसे एक्टिव नहीं दिखे

हालांकि जैसा लग रहा था कि राघव चड्ढा के दिल्ली आने के बाद तुरंत उनके इंटरव्यू होंगे और उनके बयान टीवी चैनलों पर आएंगे. पर ऐसा कुछ भी नहीं दिख रहा है. अभी तक राघव चड्ढा से किसी पत्रकार की बातचीत तक नहीं दिखाई दी है. सोशल मीडिया पर भी उनकी उपस्थिति न के बराबर ही है. केवल एक ट्वीट उनका देखने को मिला है. वह भी बहुत संतुलित लहजे वाली पोस्ट है उनकी. सबसे बड़ी बात अचानक दिल्ली में उनकी लैंडिंग और फिर तुरंत अरविंद केजरीवाल से उनकी मुलाकात से उस हवा को बल मिलता है जो आजकल दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में चल रही है. कहा जा रहा है कि अभिषेक मनु सिंघवी को राज्यसभा सीट दिलाने के लिए अरविंद केजरीवाल स्वाति मालीवाल के बाद अब राघव चड्डा से कुर्बानी मांग रहे हैं. राजनीतिक विश्लेषक सौरभ दूबे कहते हैं कि राघव चड्ढा को बहुत कम समय में बहुत बड़ी राजनीतिक जिम्मेदारियां मिली हैं. ये उनके टैलैंट के साथ-साथ अरविंद केजरीवाल की मेहरबानी भी रही है.जिस तरह पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी के संकट के समय दूर रहे अगर उनके साथ इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है तो यह कोई आश्चर्यजनक बात नहीं है.  

Advertisement

राघव चड्ढा ने रविवार को एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा

आज @ArvindKejriwal
 जी के नेतृत्व में आयोजित विरोध प्रदर्शन में पार्टी के साथी पदाधिकारियों के साथ हिस्सा लिया।

दिल्ली में इस बार जनता ने INDIA को जिताने का मन बना लिया है

https://

x.com/raghav_chadha/status/1792187443715952758


3-राघव के ट्वीटर हैंडल से मोदी का विरोध गायब है

राघव चड्ढा के एक्स हैंडल का एनॉलसिस करने पर पता चलता है कि वो इंडिया आने के बाद एक ट्वीट किए हैं.रविवार को उन्होंने लंदन से लौटने के बाद अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है. केजरीवाल के साथ ही उन्होंने पार्टी के एक कार्यक्रम में शिरकत भी किया है. उन्होंने इसकी जानकारी के संबंध में एक ट्वीट भी किया है. 

इसके पहले उन्होंने अरविंद केजरीवाल की रिहाई के दिन 1 ट्वीट किया है. रिहाई से रिलेटेड एक विडियो को उन्होंने रिपोस्ट किया है. पर अपनी ओर से बहुत संतुलित अंदाज में. वो अपने जिस अंदाज के लिए जाने जाते रहे है वो अभी नहीं दिख रहा है. चड्ढा बहुत संतुलित और सधे लहजे में मोदी सरकार की बहुत कड़वी आलोचना करते रहे हैं. अरविंद केजरीवाल की उन वोडियोज को भी रिपोस्ट करने से अब बच रहे हैं जिसमें उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को जमकर घेरा है. जिस विडियो में अरविंद केजरीवाल यह कह रहे हैं कि मोदी सरकार अतिशी, सौरभ भारद्वाज और राघव चड्ढा को भी गिरफ्तार करना चाहती है, उसे भी राघव चड्ढा ने रिपोस्ट नहीं किया है. स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर जिस अंदाज में आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने मोर्चा संभाला हुआ उससे राघव चड्ढा बचते हुए नजर आ रहे हैं. संजय सिंह ने आज ही पीसी करके कहा है मोदी सरकार अरविंद केजरीवाल पर हमला करवाना चाहती है जिसमें उनकी जान तक जा सकती है. उन्होंने इस षडयंत्र के लिए सीधे पीएमओ पर आरोप लगाया है . संजय सिंह और आम आदमी पार्टी के एक्स हैंडल ने इस पीसी को पोस्ट किया है. पर इसे भी राघव चड्ढा ने रिपोस्ट नहीं किया है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement