scorecardresearch
 

घर में सो रहे शख्स की चाकू घोंपकर हत्या, परिवार ने लगाया पत्नी और ससुर पर आरोप 

ओडिशा में गंजम के गोविंदपुर गांव में एक हत्या का मामला सामने आया है. यहां रविवार देर रात घर में सो रहे कालिया नाम के शख्स की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. मृतक के परिवार वालों में उसकी पत्नी और ससुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Advertisement
X
घर में सो रहे शख्स की चाकू घोंपकर हत्या
घर में सो रहे शख्स की चाकू घोंपकर हत्या

ओडिशा में गंजम जिले के कबीसूर्यनगर पुलिस सीमा के अंतर्गत गोविंदपुर गांव में एक हत्या का मामला सामने आया है. यहां रविवार देर रात घर में सो रहे कालिया नाम के शख्स की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. घटना गांव के हरिजन साही इलाके में हुई. परिवार के सदस्यों के अनुसार, कालिया अपने घर के अंदर खाट पर सो रहा था, तभी उस पर धारदार हथियार से हमला किया गया. सोमवार की सुबह उसका खून से लथपथ शव बरामद हुआ. उसके सीने और हाथ पर गहरे जख्म थे. 

इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. कालिया की पत्नी और ससुर इस मामले में मुख्य संदिग्ध बनकर उभरे हैं. पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि हत्या उसकी बहू ने अपने पिता की मदद से की है. उन्होंने हत्या के पीछे घरेलू कलह और बेवफाई को संभावित कारण बताया है. मृतक की दुखी मां ने कहा, 'बहू फोन पर किसी से बात देर तक बातें करती थी और जब भी मेरा बेटा काम से लौटता तो वह फोन छुपा देती थी. ऐसा व्यवहार करती जैसे कुछ हुआ ही न हो. वे अक्सर झगड़ते थे. मुझे लगता है कि जब चीजें ज्यादा बढ़ गई तो उसने उसने मेरे बेटे को मार डाला.'

 सूचना मिलने पर कबीसूर्यनगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घटनास्थल से सबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को तैनात किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने परिवार के सदस्यों से पूछताछ शुरू कर दी है. हालांकि, अभी तक कोई औपचारिक गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन जांच जारी रहने के कारण मृतक की पत्नी और ससुर पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
 
पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना रविवार रात की है. मृतक के पिता के बयान लेने के बाद हम गंभीरता से जांच कर रहे हैं. परिजनों ने मृतक की पत्नी और ससुर पर हत्या का आरोप लगाया है. धारा 395 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement