सरकार लोकमाता अहिल्याबाई के मूल्यों पर चलते हुए 'विमेन लेड डेवलपमेंट' को विकास की धुरी बना रही है, जिसमें "नागरिक देवों भवः" गवर्नेंस का मंत्र है. करोड़ों महिलाओं को घर का मालिकाना हक मिला है, हर घर नल से जल पहुंचाया जा रहा है, और आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया गया है.