मध्य प्रदेश में जबलपुर के संतोष नामदेव 'लंकेश' या लंका के राजा रावण के नाम से मशहूर हैं. वजह है कि पेशे से दर्जी संतोष नामदेव की राक्षस राजा रावण में गहरी आस्था है. संतोष नामदेव ने अपने बच्चों के नाम रावण के परिवार के नाम पर रखे हैं. उनके एक बेटे का कहना है कि वे अपने पिता के नक्शेकदम पर चलेंगे और रावण की पूजा जारी रखेंगे.