इंदौर से मेघालय गया जोड़ा वहां लापता हो जाता है. गुमशुदगी के 10 दिन बाद राजा की लाश चेरापूंजी में ही जिस गहरी खाई से बरामद हुई वो जगह उस मन्हा होम स्टे से करीब 25 किलोमीटर दूरी पर थी. जहां राजा और सोनम रुके थे. लेकिन दूसरी ओर राजा की पत्नी सोनम का कोई अता पता नहीं है. सवाल यहां ये उठ रहा है कि आखिर उन दोनों के साथ क्या हुआ था.