मध्य प्रदेश में 2023 की कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में धांधली का मामला सामने आया है, जिसमें असली अभ्यर्थियों की जगह सॉल्वर ने लिखित और फिजिकल परीक्षा दी. जांच में यह बात सामने आई कि आरोपियों ने "आधार में बायोमेट्रिक पहचान बदलकर फर्जी सॉल्वर से परीक्षा पास करा दी थी" और नौकरी की जॉइनिंग के समय बायोमेट्रिक मिलान में भिन्नता पाई गई. जानें पूरी खबर.