मध्य प्रदेश के सिवनी रेलवे स्टेशन पर एक युवक के हंगामे और पत्नी की मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में किसी ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई.
दरअसल, 14 सेकंड के वीडियो में युवक पहले रेलवे स्टेशन के बाहर एक पुलिसकर्मी से बहस करता नजर आता है, फिर दौड़ते हुए प्लेटफॉर्म की ओर जाता है. इस दौरान वह एक यात्री को धक्का देकर गिरा देता है और अपनी पत्नी को बाल पकड़कर मारता है.
सिवनी कोतवाली के थाना प्रभारी (TI) किशोर वामनकर ने बताया कि यह मामला पति-पत्नी के बीच विवाद से जुड़ा है. दोनों चंडीगढ़ के निवासी हैं और उनके बीच पहले से विवाद चल रहा था.
टीआई वामनकर ने फोन पर बताया कि चंडीगढ़ से पत्नी ट्रेन में बैठकर सिवनी आ गई थी, जिसके पीछे-पीछे पति भी आ गया. सूचना मिलने पर पति को थाने लाकर पूछताछ की गई, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया. पत्नी इस बीच ट्रेन से रवाना हो चुकी थी. उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी ने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की है.