मध्य प्रदेश के भिंड में दलित युवक के साथ मारपीट किए जाने का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में युवक को पीटा जा रहा है और उससे जय श्री राम का नारा बुलवाया जा रहा है साथ ही किसी व्यक्ति का नाम बुलवाते हुए युवक से कहा जा रहा है कि बोल- यह मेरा बाप है.
दरअसल, मामला 9 अगस्त का है. जिले के गोरमी इलाके का रहने वाला दलित युवक अपनी मां मुन्नी देवी और मौसी फूलदेवी को मोटरसाइकिल पर बिठाकर ग्राम छरेटा छोड़ने आया हुआ था. वह वापस घर जा रहा था. जब वह खनेता रोड पर पहुंचा तो उसकी मोटरसाइकिल खराब हो गई.
दलित युवक को पीटा
इसके बाद दलित युवक वहीं रुक गया. थोड़ी देर में स्कूटी सवार 2 युवक उसके पास पहुंचे. दलित की बाइक पर जाति सूचक शब्द लिखा हुआ था. यह पढ़कर स्कूटी सवार युवकों ने उस मिटा दिया और युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी.
युवकों ने मारपीट करने का वीडियो भी बनाया. इसमें नजर आ रहा है कि एक व्यक्ति दलित युवक का गला पकड़े हुए है और उससे जबरन जय श्री राम का नारा लगवा रहा है. युवक पीड़ित से कहता है कि बोल 'ठाकुर हमारे बाप हैं'. पीड़ित सारी बात दोहराता है. इसके बाद युवक वहां से चले जाते हैं.
पीड़ित ने दर्ज कराई एफआईआर
पीड़ित घटना की जानकारी अपने भाई को देता है. इसके बाद 11 अगस्त को पीड़ित अपने भाई के साथ गोहद चौराहा थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया. इस दौरान युवकों का द्वारा पीड़ित की मारपीट करते हुए का बनाया हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस को यह वीडियो भी मिला है.
कुल चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने पहले दो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. दोनों ही आरोपियों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की इस पूरे घटनाक्रम में दो अन्य आरोपियों के नाम सामने आए. इसके बाद कुल चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और पुलिस ने कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
तीन आरोपी गिरफ्तार
एसडीओपी सौरभ कुमार ने आजतक को फोन पर हुई बातचीत में बताया कि दलित युवक से मारपीट की घटना सामने आई है. अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मारपीट क्यों की गई इसका पता नहीं चल सका है. आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 294, 506, 34 और SC-ST एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.