मध्यप्रदेश के सागर जिले में जारी भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. नदी-नाले उफान पर हैं और ऐसे ही एक उफनते नाले में बरोदा गांव के पास एक ट्रैक्टर तेज बहाव में तिनके की तरह बह गया. इसका 18 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे तेज बहाव के बीच ट्रैक्टर नियंत्रण से बाहर होकर बहता चला गया.
दरअसल, जैसीनगर तहसील इलाके में बीती रात से लगातार बारिश हो रही है, जिससे आसपास के सभी जल स्रोत उफान पर हैं. बरौदा गांव के पास एक खेत में फंसे ट्रैक्टर को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही थी, जिसके लिए उसे नाले को पार कर मुख्य सड़क पर लाने का प्रयास किया जा रहा था. लेकिन जैसे ही ट्रैक्टर नाले के बीच पहुंचा, तेज पानी के बहाव में उसका संतुलन बिगड़ गया और वह बह गया.
घटना के वक्त ड्राइवर ने समय रहते ट्रैक्टर से छलांग लगाई और किनारे तैरकर सुरक्षित निकल आया. फिलहाल ट्रैक्टर नाले के बीच फंसा हुआ है, जिसे निकालने के प्रयास जारी हैं.
गनीमत यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन यह घटना एक बार फिर प्रशासन की चेतावनी के बावजूद लोगों के जोखिम भरे फैसले सवाल खड़े कर रहे हैं.