
एमपी के सागर में बड़ा सड़क हादसा हो गया. पजेरो कार और ट्रक की भिड़ंत में 6 युवकों की मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पजेरो कार के परखच्चे उड़ गए और युवकों के शव कार में बुरी तरह फंस गए. वहीं, ट्रक का भी आगे का हिस्सा पूरी तरह से खत्म हो गया. कार में कुल 7 युवक सवार थे, जिनमें से 6 की मौत हो गई है. एक ही हालत गंभीर है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, हादसा रविवार शाम को सागर-जबलपुर रोड पर हुआ. सागर की तरफ से पजेरो गाड़ी में सवार 7 युवक गढ़ाकोटा की तरफ जा रही थे. वहीं, गढ़ाकोटा तरफ से एक ट्रक सागर की तरफ तेज रफ्तार में चला आ रहा है. दोनों की वाहनों की स्पीड तेज थे.
6 की मौत एक गंभीर घायल
तभी सानोधा जटाशंकर घाटी और बमोरी ढूढर के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों पजेरो कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार 7 लोगों में से 6 की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, ट्रक का ड्राइवर और अन्य लोग भी घायल हो गए.
भिंड़त होने बाद मौके पर भारी भीड़ लग गई. तत्काल ही घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और एंबुलेंस को भी बुलाया गया. मौके पर मौजूद लोगों ने कार में युवकों को शवों को निकाला साथ ही घायल को भी कार से बाहर निकाला.

मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी
हादसे की जानकारी मिलने पर एसडीओपी अशोक चौरसिया मकरोनिया, सीएसपी शेखर दुबे, सानौधा थाना प्रभारी अजय शाक्य बहेरिया, थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी मौके पर पहुंचे. शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में भिजवाया गया है और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उखड़ गया नीम का पेड़
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों वाहनों में टक्कर होने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. वहीं, टक्कर के बाद ट्रक जिस नीम के पेड़ से टकराया वह पेड़ भी उखड़ गया. हादसे में 6 युवकों की मौत हो गई है.
( इनपुट - शिवा पुरोहित )