मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में विचरण कर रहे चीतों को पानी पिलाना पार्क के ड्राइवर को भारी पड़ गया और उसे अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा. वीडियो वायरल होने के बाद आनन-फानन में डीएफओ ने नियमों के उल्लंघन के रूप में देखा और ड्राइवर को हटा दिया.
दरअसल शनिवार को खुले जंगल में चीता और उसके शावकों को पानी पिलाते एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसको लेकर वन विभाग में भी हड़कंप मच गया था. वीडियो सामने आने के बाद चीतों को पानी पिलाने वाले युवक की पहचान चीता ट्रैकिंग टीम की गाड़ी के ड्राइवर के रूप में हुई है. ड्राइवर प्राइवेट होकर अनुबंधित है. जिसका नाम सत्यनारायण गुर्जर है.
यह भी पढ़ें: न डर और न हड़बड़ाहट... चीतों को आराम से परात में पानी पिला रहा शख्स- Video
वीडियो वायरल होने के बाद आनन-फानन में डीएफओ ने नियमों के उल्लंघन के रूप में देखा और ड्राइवर को हटा दिया. इस मामले में कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है. जांच की जा रही है, अभी तक हमने किसी भी विभाग के परमानेंट कर्मचारी को ना तो सस्पेंड किया है और ना हीं हटाया है.
पानी पिलाने वाले पर इसलिए हुई कार्रवाई
पार्क प्रबंधन ने इसे नियमों का उल्लंघन माना है, इसलिए प्राइवेट ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया गया है. सूत्रों से पता चला है कि वीडियो रेंज के नाकेदार ने बनाया था और वायरल कर दिया था. वन विभाग इस मामले की जांच कर रहा है और अन्य कर्मचारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है.
आपको बता दें कि वन विभाग ने कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल की हद छोड़ कर बाहर घूम रही मादा चीता ज्वाला और उसके 4 शावकों को लेकर जारी एक निर्देश में आस-पड़ोस के गांववालों को सलाह दी थी कि मादा चीता से उचित दूरी बनाकर रखें और उसे खाने के लिए कुछ न दें. बावजूद इसके जब वन विभाग टीम के साथी ड्राइवर चीता को पानी पिलाते हुए देखा गया तो उसे हटा दिया गया.