scorecardresearch
 

MP के स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल होगा गुरु गोबिंद सिंह के बेटों का बलिदान, CM ने किया ऐलान

वीर बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में बोलते हुए मोहन यादव ने कहा, 'उनकी वीरता और बलिदान को एमपी स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा, ताकि हर पीढ़ी को उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में पता चल सके.'

Advertisement
X
CM Mohan Yadav. (फाइल फोटो)
CM Mohan Yadav. (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को गुरु गोबिंद सिंह के दोनों पुत्रों की वीरता और बलिदान को मध्य प्रदेश के स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह के दोनों पुत्रों के बलिदान को हर पीढ़ी को उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में पता चल सके.
 
बाल भवन में वीर बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में बोलते हुए मोहन यादव ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीर बाल दिवस मनाने की शुरुआत की ताकि सभी उन दो बहादुरों के बलिदान को याद कर सकें. जिन्होंने देश और धर्म की रक्षा के लिए खुशी-खुशी अपने प्राणों की आहुति दे दी."

उन्होंने इस बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी वीरता और बलिदान को एमपी स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा, ताकि हर पीढ़ी को उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में पता चल सके.

आपको बता दें कि सिख गुरु के पुत्रों साहिब जोरावर सिंह और साहिब फतेह सिंह, जिन्हें आदरपूर्वक 'साहिबजादे' कहा जाता है, की शहादत को चिह्नित करने के लिए 2022 से 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement