scorecardresearch
 

रीवा में डायरिया का कहर... 24 घंटे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 5 गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

मध्य प्रदेश के रीवा शहर में डायरिया का संक्रमण कहर बनकर टूटा है. यहां कोल बस्ती में 24 घंटे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है. यह सभी हाल ही में एक शादी समारोह में शामिल हुए थे, जिसके बाद अचानक फूड पॉइजनिंग और डायरिया के लक्षण उभरने लगे.

Advertisement
X
मौत की घटना के बाद गमगीन पीड़ित परिवार. (Screengrab)
मौत की घटना के बाद गमगीन पीड़ित परिवार. (Screengrab)

मध्य प्रदेश के रीवा में डायरिया का संक्रमण जानलेवा साबित हो रहा है. यहां कोल बस्ती में 24 घंटे में एक ही आदिवासी परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. पीड़ित परिवार के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. स्वास्थ्य अमला बस्ती में संक्रमित मरीजों की भी जांच कर रहा है.

जानकारी के अनुसार, रीवा के निराला नगर वार्ड नंबर 9 की कोल बस्ती में 24 घंटे के भीतर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हुई है, पांच की हालत गंभीर है. सभी मरीजों को इलाज के लिए संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मृतकों में दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं.

बताया जा रहा है कि मृतक परिवार हाल ही में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौटा था. समारोह से लौटने के बाद अचानक पूरे परिवार को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी. तब तक कुछ समझ आता, संक्रमण तेजी से फैला और इलाज से पहले ही चार लोगों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: कर्नाटक: जेल में 45 कैदियों की तबीयत खराब, डायरिया और उल्टी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती

घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान एक महिला ने टीम के सामने दम तोड़ दिया. स्थानीय लोगों में आक्रोश और भय का माहौल है. परिजनों का आरोप है कि समय पर इलाज नहीं मिला और स्वास्थ्य विभाग केवल औपचारिकता निभा रहा है. इसके अलावा, अंत्येष्टि के लिए भी प्रशासन ने कोई सहायता नहीं दी.

Advertisement

इस घटना की गंभीरता को देखते हुए रीवा के सांसद जनार्दन मिश्रा खुद मौके पर पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और स्वास्थ्य अमले को सख्त निर्देश दिए कि स्थिति पर तुरंत नियंत्रण पाया जाए और पूरे क्षेत्र में मेडिकल जांच अभियान चलाया जाए. सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि कोल बस्ती में चार लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य अमले को यहां लगाया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement