मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बेगमगंज तहसील के ग्राम परसोरा में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक युवक मोटरसाइकिल सहित उफनती नदी में बह गया. मौके पर मौजूद दो लोगों ने तुरंत साहस दिखाते हुए युवक और उसकी बाइक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
तेज बहाव में संतुलन खो बैठा युवक
जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे नदियों और नालों में उफान आ गया है. इसके बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर नदी-नालों को पार करने की कोशिश कर रहे हैं. शनिवार को परसोरा गांव में ऐसा ही एक मामला सामने आया. एक युवक जैसे ही बाइक से नाला पार करने लगा, तेज बहाव में संतुलन खो बैठा और बाइक सहित बह गया. गनीमत रही कि मौके पर दो लोग मौजूद थे जिन्होंने उसे समय रहते बचा लिया.
भोपाल-सागर रूट बंद
भारी बारिश के चलते भोपाल-सागर मुख्य मार्ग को बंद कर दिया गया है. बेगमगंज और राहतगढ़ के बीच परासरी नाला भी उफान पर है, जिससे बेगमगंज का सागर और विदिशा से संपर्क टूट गया है.
प्रशासन की लोगों से अपील
एसडीएम सैराभ मिश्रा ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी हाल में उफनती नदियों और नालों को पार न करें. उन्होंने कहा कि अगर पुलों पर पानी हो तो उन्हें पार करने से बचें. प्रशासन लगातार चेतावनी और अपील कर रहा है, लेकिन कुछ लोग अब भी लापरवाही कर रहे हैं, जो जान के लिए खतरा बन सकती है. बारिश के मौसम में सतर्कता और सावधानी बेहद जरूरी है. छोटी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. प्रशासन की चेतावनी को गंभीरता से लेना और जरूरी सावधानी बरतना ही समझदारी है.
क्योंकि बारिश के मौसम में ऐसे कई वीडियो सामने आते हैं जिनमें लोगों को खतरा मोल लेते हुए देखा जाता है और बाद में बड़ा हादसा हो जाता है.