scorecardresearch
 

अहमदाबाद विमान हादसा: MP के नेताओं ने जताया गहरा दुख, CM मोहन यादव बोले- हृदय विदारक हादसा

CM मोहन यादव ने अपने बयान में कहा कि अहमदाबाद में यात्री विमान दुर्घटना की खबर बहुत दुखद और हृदय विदारक है. उन्होंने भगवान महाकाल से यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की और चल रहे बचाव अभियान की सफलता की कामना की.

Advertisement
X
हादसे के बाद गिरा विमान का मलबा.
हादसे के बाद गिरा विमान का मलबा.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को अहमदाबाद में लंदन जाने वाले एयर इंडिया विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर गहरा दुख व्यक्त किया. 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर जा रहा यह बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद मेघानीनगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है. विमान के तेजी से ऊंचाई खोने के बाद यह मेघानीनगर के एक रिहायशी इलाके में गिरा, जिसके बाद भारी नुकसान की खबरें सामने आईं.

मुख्यमंत्री यादव ने अपने बयान में कहा, ''अहमदाबाद में यात्री विमान दुर्घटना की खबर बहुत दुखद और हृदय विदारक है.'' उन्होंने भगवान महाकाल से यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की और चल रहे बचाव अभियान की सफलता की कामना की. साथ ही उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की.

मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने भी इस घटना को 'बेहद दुखद और हृदय विदारक' करार दिया. उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित रहें और जो घायल हुए हैं, उन्हें जल्द से जल्द राहत और चिकित्सा सहायता मिले. उन्होंने पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.

Advertisement

राज्य के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने भी विमान हादसे पर गहरा दुख जताया. मध्य प्रदेश BJP के अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा, पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद सहित अन्य नेताओं ने इस त्रासदी पर शोक व्यक्त किया. शर्मा ने कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रदेश भाजपा शोक संतप्त परिवारों के साथ है. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

यह हादसा गुरुवार दोपहर करीब 1:38 बजे हुआ, जब विमान ने अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरी और कुछ ही मिनटों में मेघानीनगर के पास एक डॉक्टर्स हॉस्टल में जा गिरा. आपातकालीन सेवाएं जिसमें एनडीआरएफ, सेना और स्थानीय पुलिस शामिल हैं बचाव कार्य में जुटी हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement