scorecardresearch
 

जज साहिबा को 74 साल के बुजुर्ग ने दी थी धमकी, पुलिस ने प्रयागराज से दबोचा, ₹5 अरब की मांगी थी फिरौती

MP के रीवा जिले में महिला जज को जान से मारने की धमकी देकर 5 अरब फिरौती की मांगी गई थी. स्पीड पोस्ट से भेजे गए खत में धमकी देने वाले ने अपने आपको कुख्यात डकैत बताया था. पुलिस ने आरोपी को यूपी के प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
जज को स्पीड पोस्ट से भेजा गया था धमकी भरा पत्र.(Photo:Screengrab)
जज को स्पीड पोस्ट से भेजा गया था धमकी भरा पत्र.(Photo:Screengrab)

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसने रीवा की जज को धमकी देकर 5 अरब रुपए की फिरौती मांगी थी. आरोपी ने पुरानी रंजिश में विरोधी को फंसाने की साजिश रची थी.

रीवा जिले के त्योंथर न्यायालय में पदस्थ न्यायाधीश मोहिनी भदौरिया को पिछले दिनों स्पीड पोस्ट से धमकी भरा पत्र मिला, जिसमें खुद को कुख्यात दस्यु सम्राट हनुमान का गिरोह का सदस्य बताने वाले ने 5 अरब रुपए की फिरौती मांगी थी. पत्र में 1 सितंबर को शाम 7:45 बजे यूपी के बडगड़ जंगल में रकम लेकर आने को कहा गया था. 

न्यायाधीश ने सोहागी थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 308(4) के तहत मामला दर्ज किया और धमकी भरा पत्र भेजने वाले की तलाश शुरू कर दी. 

पुलिस अधीक्षक (SP) विवेक सिंह ने बताया कि दो दिन पहले मोहिनी भदौरिया को डाकघर के माध्यम से धमकी भरा पत्र मिला था. जांच में पता चला कि पत्र प्रयागराज के बारा थाना इलाके के लोहगारा निवासी संदीप सिंह के नाम से भेजा गया था. 

Advertisement

एमपी पुलिस की पूछताछ में संदीप ने बताया कि गांव के देवराज सिंह (74 साल) से उसका पुराना विवाद था और संभवतः उसी ने उसे फंसाने के लिए यह पत्र लिखा.

पुलिस ने प्रयागराज डाकघर के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें 28 अगस्त को देवराज सिंह को पत्र भेजते देखा गया. अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement