scorecardresearch
 

MP: युवा कांग्रेस ने 23 पदाधिकारियों को किया बर्खास्त, बताई यह वजह

चुनावी साल में मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस ने संगठन में बड़ी सर्जरी करते हुए मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के 23 पदाधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है. इनमें 3 प्रदेश सचिव और 1 जिला अध्यक्ष सहित 19 विधानसभा अध्यक्ष शामिल हैं.

Advertisement
X
कांग्रेस का बड़ा एक्शन
कांग्रेस का बड़ा एक्शन

चुनावी साल में मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस ने संगठन में बड़ी सर्जरी करते हुए मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के 23 पदाधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है. इनमें 3 प्रदेश सचिव और 1 जिला अध्यक्ष सहित 19 विधानसभा अध्यक्ष शामिल हैं.

मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने बताया कि भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और मध्यप्रदेश प्रभारी अखिलेश यादव, राष्ट्रीय सचिव एवं सह प्रभारी मध्य प्रदेश पराग शर्मा, राजीव पटनाइक, मानसिंह राठौर और नईम प्रधान से चर्चा के बाद ये आदेश जारी किया गया है. इसके साथ ही विक्रांत भूरिया ने चेतावनी दी है कि जो लोग अपने काम में लापरवाही बरतेंगे या निष्क्रिय रहेंगे, भविष्य में उनपर भी ऐसी कार्रवाई की जाएगी. युवा कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि संगठन के प्रति उदासीनता और कार्यक्रमों के सुचारू रूप से क्रियान्वयन न करने तथा लापरवाही के कारण तत्काल प्रभाव से आपको दायित्व से पदमुक्त किया जाता है.

दरअसल, विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर प्रदेश में युवा कांग्रेस प्रत्येक विधानसभा में ”यूथ जोड़ो-बूथ जोड़े’ अभियान चला रही है. इसके तहत प्रदेश की विधानसभाओं में हर बूथ पर युवाओं को जोड़ा जा रहा है. इस अभियान में प्रदेश के जिन पदाधिकारियों, जिला अध्यक्ष एवं विधानसभाओं के अध्यक्षों ने रूचि नहीं दिखाई, उनपर कार्रवाई करते हुए पदमुक्त किया गया है.

Advertisement
Advertisement