scorecardresearch
 

ITI में 13 छात्रों ने पिस्टल, बेल्ट और डंडे के साथ बनाई REEL, प्रिंसिपल ने माफीनामा लेकर दी सख्त एक्शन की चेतावनी

वीडियो वायरल होने के बाद प्रिंसिपल शरद मालवीय ने सभी 13 छात्रों को नोटिस जारी किए और उनके पैरेंट्स को कॉलेज बुलाया. उन्हें वीडियो की जानकारी दी गई. इस पर विद्यार्थियों के पालकों से लिखित माफीनामा लिया गया.

Advertisement
X
दोबारा रील बनाने पर कॉलेज से निकाल दिए जाएंगे छात्र.
दोबारा रील बनाने पर कॉलेज से निकाल दिए जाएंगे छात्र.

आजकल बच्चों में रील बनाने का नशा इस कदर हावी हो रहा है कि वे सब कुछ भूल जाते हैं. मध्य प्रदेश के हरदा जिले में ऐसा ही एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां शासकीय आईटीआई परिसर में छात्रों ने रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि छात्र परिसर में डंडा और बेल्ट लेकर घूम रहे हैं. एक छात्र के पास पिस्टल भी नजर आ रही है.

यह मामला मध्य प्रदेश के हरदा जिले की शासकीय आईटीआई का है, जहां 13 विद्यार्थियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कॉलेज में गैंगवार जैसी स्थिति दिखाई दे रही है. पढ़ाई के बजाय छात्रों की कमर में पिस्टल, हाथों में डंडे, स्केल और बेल्ट लिए कक्षाओं में घूमते नजर आ रहे हैं. एक अन्य वीडियो में दूसरी गैंग के सदस्यों की कॉलर पकड़कर मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं. 

कॉलेज प्रबंधन के अनुसार, 2025-26 सत्र के कोपा ब्रांच के 10 और मोटर मैकेनिक ब्रांच के 3 विद्यार्थी इस घटना में शामिल हैं. वीडियो अपलोड होने के बाद यह जमकर वायरल हो रहा है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.
 
वीडियो वायरल होने के बाद प्रिंसिपल शरद मालवीय ने सभी 13 छात्रों को नोटिस जारी किए और उनके पैरेंट्स को कॉलेज बुलाया. उन्हें वीडियो की जानकारी दी गई. इस पर विद्यार्थियों के पालकों से लिखित माफीनामा लिया गया. साथ ही, छात्रों को चेतावनी दी गई कि वे ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे कॉलेज की छवि खराब हो. दोबारा ऐसी घटना होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

2 वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर कॉलेज के दो वीडियो वायरल हुए हैं. पहले वीडियो में कक्षा में पढ़ाई के दौरान पीछे बैठा एक छात्र कॉपी से कागज फाड़कर बार-बार आगे बैठे छात्र की पीठ और गर्दन पर फेंककर मार रहा है. इससे नाराज़ आगे बैठा छात्र ने कागज फेंकने वाले को कमर में लगी बंदूक दिखाई. दूसरे वीडियो में कॉलेज के दो गुटों के बीच गैंगवार दिखाई गई है. किसी बात पर विवाद के बाद छात्र स्केल, बेल्ट और डंडे लेकर दूसरे गुट के छात्रों की कॉलर पकड़कर मारपीट करते नजर आ रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement