scorecardresearch
 

MP में हाईकोर्ट और जिला अदालतों ने पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों के लिए दो मिनट का रखा मौन

MP हाईकोर्ट की तरफ से कहा गया कि यह मौन शोक और नैतिक शक्ति का प्रतीक था, जो हिंसा के विरुद्ध एक शांत किंतु दृढ़ रुख तथा कानून के शासन और न्याय की स्थायी भावना में विश्वास की पुनः पुष्टि करता है.

Advertisement
X
(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की जबलपुर स्थित मुख्य पीठ, इंदौर और ग्वालियर की सर्किट बेंचों के साथ-साथ राज्य भर की जिला अदालतों ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों की याद में दो मिनट का मौन रखा. 

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम के निकट मंगलवार दोपहर आतंकवादियों की गोलीबारी में कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. 

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एस.के. कैत, अन्य न्यायाधीशों, न्यायिक अधिकारियों, बार एसोसिएशन के सदस्यों, न्यायालय कर्मचारियों और वादियों ने सुबह 10:30 बजे दो मिनट का मौन रखा. 

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की एक विज्ञप्ति में कहा गया, "यह मौन केवल एक प्रतीकात्मक इशारा नहीं था, बल्कि शांति, न्याय और मानवीय गरिमा के मूल्यों के प्रति न्यायपालिका की अटूट प्रतिबद्धता की शक्तिशाली पुष्टि था. इसके माध्यम से हाईकोर्ट ने एक दृढ़ संदेश दिया कि आतंकवाद अपने सभी रूपों में उन संवैधानिक आदर्शों के विपरीत है, जो हमारे गणतंत्र का आधार हैं."

विज्ञप्ति में आगे कहा गया कि यह मौन शोक और नैतिक शक्ति का प्रतीक था, जो हिंसा के विरुद्ध एक शांत किंतु दृढ़ रुख तथा कानून के शासन और न्याय की स्थायी भावना में विश्वास की पुनः पुष्टि करता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement