मध्य प्रदेश के हरदा जिला मुख्यालय पर सोमवार सुबह करीब सवा दस बजे एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. सड़क पर चल रहे एक युवक और एक युवती को दो गाड़ियों में सवार कुछ लोगों ने जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बिठाया और मौके से फरार हो गए.
यह पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे कुछ लोग युवक और युवती को बलपूर्वक गाड़ी में बैठा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया.ॉ
यह भी पढ़ें: हरदा में करणी सेना का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, जिलाध्यक्ष समेत 4 आरोपियों को भेजा जेल
दतिया से भागे थे युवक-युवती
सिटी कोतवाली थाना टीआई रोशनलाल भारती ने बताया कि उन्हें एक लड़के और लड़की के अपहरण की सूचना मिली थी, हालांकि अभी तक किसी ने इस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है. मौके पर पहुंचे एएसआई दिनेश शेखावत ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक लड़का एक लड़की को अगवा करके ले गया है.
देखें वीडियो...
फुटेज देखने पर महेंद्र काशिव नाम का एक लड़का पहचान में आया. जानकारी के मुताबिक, यह युवक-युवती दतिया से भाग कर हरदा आए थे और हरदा निवासी महेंद्र काशिव ने उन्हें सपोर्ट किया था. महेंद्र काशिव ने आजतक को मोबाइल पर बताया कि युवती के परिजन दतिया के हैं और उन्होंने अपनी बेटी के लापता होने पर मदद मांगी थी, जिसकी लोकेशन हरदा में मिली थी.
पुलिस जांच जारी, हरदा निवासी महेंद्र से पूछताछ
हरदा शहर में दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद पुलिस भी सकते में आ गई है. सीसीटीवी फुटेज में दिखने के बाद पुलिस हरदा निवासी महेंद्र काशिव से पूछताछ में जुट गई है. पुलिस फिलहाल मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि इस अपहरण के पीछे का पूरा सच सामने आ सके.