MP News: इंदौर में सोमवार को प्रशासन ने सरकारी नियंत्रण वाले एक मंदिर की 150 करोड़ रुपये से ज्यादा के बाजार मूल्य की जमीन से अवैध कब्जा हटा दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन ने नगर निगम के सहयोग से पिपलिया कुमार क्षेत्र में श्री राम और खेड़ापति मंदिर की करीब 1.28 लाख वर्ग फुट जमीन से अवैध कब्जा हटवाया.
अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई के दौरान इस मंदिर की जमीन पर बने अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए गए और गैरकानूनी रूप से बोई गई फसल को भी नष्ट कर दिया गया.
सरकारी नियंत्रण वाले इस मंदिर की जमीन का भू-माफिया ने जाली व अवैधानिक विक्रय पत्र के जरिये सौदा किया. उन्होंने बताया कि इस गड़बड़ी के खिलाफ उचित कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं.
रीगल चौराहे से सपना संगीता तक सड़क पर से हटाए अतिक्रमण
उधर, इंदौर में यातायात व्यवस्था को सुगम और सुचारु बनाने के उद्देश्य से अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. कलेक्टर के निर्देश पर सोमवार को रीगल चौराहे से सपना-संगीता रोड तक सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाया गया.
दरअसल कलेक्टर के निर्देश पर नगर निगम ने आज कार्रवाई करते हुए फुटपाथ और सड़क पर अतिक्रमण कर व्यापार करने वाले दुकानदारों के सामान को जब्त किया गया. नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर बिना अनुमति लगाए गए ठेले, टेबल, बोर्ड, टेंट, और अन्य सामग्री को जब्त कर गोदाम पहुंचाया.
नगर निगम के अपर आयुक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि यह अभियान फिलहाल 8 प्रमुख सड़कों पर चलाया जा रहा है और आगामी दिनों में अन्य क्षेत्रों में भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी.