scorecardresearch
 

पुलिस थाने में टाइल्स लगाने आए दो मजदूरों ने हवालात में घुसकर बनाई रील, वायरल होते ही FIR दर्ज

पुलिस थाने में काम करने आए दो युवकों पर रील बनाने का भूत सवार हुआ. उन्होंने रील बनाकर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी, जो अब तेजी से वायरल हो रही है.

Advertisement
X
युवकों ने थाने में बनाई रील.
युवकों ने थाने में बनाई रील.

मध्य प्रदेश के श्योपुर स्टेडियम ब्लास्ट का एडिटेड वीडियो वायरल होने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और रील व वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो में दो युवक ओछापुरा पुलिस थाने में रील बनाते नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वायरल वीडियो श्योपुर जिले के ओछापुरा पुलिस थाने का है, जहां मरम्मत कार्य के तहत टाइल्स लगाए जा रहे थे. इसी दौरान वहां काम करने आए दो युवकों पर रील बनाने का भूत सवार हुआ.

युवकों ने रील बनाकर उसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक हवालात से बाहर निकलता दिख रहा है, जबकि दूसरा युवक भी हरकतें करता नजर आता है.  

वीडियो वायरल होने के बाद ओछापुरा थाना पुलिस हरकत में आई और रील बनाने वाले दो युवकों, रवि जाटव और हाकिम जाटव निवासी ग्राम ओछापुरा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 170, 126 और 135 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

श्योपुर एसपी वीरेंद्र जैन ने बताया, ''ओछापुरा थाने में मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड द्वारा मरम्मत कार्य चल रहा था, जिसमें टाइल्स लगाए जा रहे थे. दो मजदूर युवकों ने टाइल्स लगाते समय रील बनाई, जिसमें थाना परिसर दिख रहा है. दोनों युवकों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है. मामले की जांच एसडीओपी को सौंपी गई है. यदि थाना प्रभारी या अन्य स्टाफ की गलती पाई जाती है, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.'' 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement