scorecardresearch
 

14 मार्च से लिटरेचर का 'स्प्रिंग फेस्ट'

दिल्ली के साहित्यप्रेमियों के लिए अच्छी खबर. 14 मार्च से राजधानी में एक और लिटरेचर फेस्टिवल शुरू होने वाला है. 'स्प्रिंग फीवर 2015' शनिवार से शुरू होकर 22 फरवरी तक इंडिया हैबिटेट सेंटर के एंफीथियेटर में चलेगा.

Advertisement
X
Spring Literature Fest
Spring Literature Fest

दिल्ली के साहित्यप्रेमियों के लिए अच्छी खबर. 14 मार्च से राजधानी में एक और लिटरेचर फेस्टिवल शुरू होने वाला है. 'स्प्रिंग फीवर 2015' शनिवार से शुरू होकर 22 फरवरी तक इंडिया हैबिटेट सेंटर के एंफीथियेटर में चलेगा.

इसे पेंग्विन रैंडम हाउस इंडिया और विजुअल आर्ट्स गैलरी, इंडिया हैबिटेट सेंटर मिलकर आयोजित कर रहे हैं. पिछले सात साल से इसका आयोजन किया जा रहा है. इस फेस्टिवल में अमिताव घोष, रस्किन बॉन्ड, शोभा डे, गुलजार, रामजेठमलानी, आर्य बब्बर, शशि थरूर, राघव बहल, मिहिर शर्मा, टीएन निनन, गुरचरण दास, रविंदर सिंह, दुरजॉय दत्ता जैसी हस्तियां और लेखक हिस्सा लेंगे.

फेस्टिवल में बुक रीडिंग, साहित्यिक चर्चाएं, संगीत की परफॉर्मेंस और ओपन एयर लाइब्रेरी जैसे कई सेशन होंगे. कुल मिलाकर कविता, साहित्य, पठन-पाठन में दिलचस्पी रखने वालों के लिए यहां बहुत कुछ होगा. पूरा शेड्यूल इस तरह है.

 

Advertisement
Advertisement