scorecardresearch
 

India Today Art Awards 2020: कला की दुनिया के इन नामों को मिला सम्मान

India Today Art Awards 2020: आईटी आर्ट अवॉर्ड के पांचवें संस्करण की शुरुआत करते हुए इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी ने कहा कि दुनिया भर में राजनीतिक अनिश्चितता की छाया, जलवायु परिवर्तन, नागरिकता के मुद्दों और गहराती आर्थिक मंदी के बीच कला की दुनिया वह कर काम रही है जो वह सबसे बेहतर तरीके से कर सकती है.

Advertisement
X
India Today Art Awards 2020: विभिन्न श्रेणियों में कई कलाकारों को किया गया सम्मानित (Photo: पंकज नांगिया)
India Today Art Awards 2020: विभिन्न श्रेणियों में कई कलाकारों को किया गया सम्मानित (Photo: पंकज नांगिया)

  • लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड इन आर्ट पुरस्कार से सम्मानित हुए ए रामचंद्रन
  • आर्टिस्ट ऑफ द ईयर पुरस्कार से अतुल डोडिया को किया गया सम्मानित

इंडिया टुडे का आईटी आर्ट अवॉर्ड 2020 मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित हुआ. इस दौरान तमाम कला साधकों को सम्मानित किया गया. इस बार कुल 10 श्रेणियों में यह अवॉर्ड बांटे गए हैं. दुनिया में कलाओं के महत्व को लेकर इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी ने कहा, "दुनिया भर में राजनीतिक अनिश्चितता की छाया, जलवायु परिवर्तन, नागरिकता के मुद्दों और गहराती आर्थिक मंदी के बीच कला की दुनिया वह कर काम रही है जो वह सबसे बेहतर तरीके से कर सकती है. वह अपना सारा आक्रोश कैनवस या कलाकृतियों में, वीडियो में या प्रस्तुतियों में दर्ज कर रही है." जानिए, इंडिया टुडे आर्ट अवॉर्ड्स के पांचवें संस्करण में सम्मानित किए गए विजेताओं की पूरी लिस्ट.

संजीव गोयनका, जोगेन चौधरी और अर्पिता सिंह हुए सम्मानित

कलेक्टर ऑफ द ईयर श्रेणी में ज्यूरी ने संजीव गोयनका को विजेता घोषित किया. उनकी जगह अवर्णा जैन ने अवॉर्ड हासिल किया. सोलो एग्जीबिशन ऑफ द ईयर श्रेणी में जोगेन चौधरी को सम्मानित किया गया. रेट्रोस्पेक्ट‍िव एग्जीबिशन ऑफ द ईयर के तौर पर अर्पिता सिंह के नाम की घोषणा की गई.

ए रामचंद्रन को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड इन आर्ट

अवार्ड फंक्शन में परफॉर्मेंस आर्टिस्ट ऑफ द ईयर के तौर पर मिथु सेन और न्यू मीडिया आर्टिस्ट ऑफ द ईयर के रूप में मारतंड खोसला को अवार्ड दिया गया. लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड इन आर्ट श्रेणी में यह पुरुस्कार ए रामचंद्रन को दिया गया.

यह भी पढ़ें: अब नए अवतार में देश की नामी बिजनेस पत्रिका 'बिजनेस टुडे'

आयशा सिंह बनीं इमर्जिंग आर्टिस्ट ऑफ द ईयर

इमर्जिंग आर्टिस्ट ऑफ द ईयर श्रेणी में आयशा सिंह को सम्मानित किया गया जबकि बेस्ट आर्टिस्ट कोलाबरेशन ऑफ द ईयर कैटेगरी में ठुकराल एंड टागराज़ 'ब्रेड, सर्कसेज़ एंड टीबीडी' को विजेता चुना गया. यह अवॉर्ड हासिल करने मंच पर जितेन ठुकराल और सुमित टागरा पहुंचे.

अतुल डोडिया को मिला आर्टिस्ट ऑफ द ईयर का पुरस्कार

आईटी आर्ट अवॉर्ड 2020 में आर्टिस्ट ऑफ द ईयर का पुरस्कार अतुल डोडिया को दिया गया. पब्लिक ऑर्ट इनीशिएटिव श्रेणी में इंडियन पवेलियन वेनिस बिएनाले (संस्कृति मंत्रालय, NGMA के निदेशक, किरण नादर म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट एंड सीआईआई के संयुक्त पहल) को दिया गया है. अवॉर्ड लेने के लिए मंच पर पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट के महानिदेशक अद्वैत गडनायक,  केएनएमए की चेयरपर्सन किरण नादर और सीआईआई टास्कफोर्स ऑन आर्ट एंड कल्चर की चेयरपर्सन तराना साहनी पहुंचीं.

Advertisement
Advertisement