Sahitya Aajtak 2022: तीन दिन तक चले आजतक के स्पेशल इवेंट साहित्य आजतक के मंच पर कलाकारों की महफिल सजी. किताबों, फिल्मों, गानों पर चर्चा हुई. इसी कड़ी में 'नई वाली बात' सेशन में लेखक प्रभात रंजन ने अपनी किताब एक्सवाई का जेड और कोठागोई को लेकर बात की और बताया की इसका आईडिया कहाँ से आया.