कोई भी बीमारी होने पर हमारे शरीर में उसके लक्षण दिखाई देने शुरू हो जाते है. लेकिन कुछ बीमारियां ऐसी होती है जिनके कोई भी लक्षण पहले नजर नहीं आते हैं. जिस कारण ये धीरे ये बीमारियां गंभीर रूप ले लेती है और इसके चलते कई बार व्यक्ति को अपने शरीर के अंग भी गंवाने पड़ जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. आइए जानते हैं इस महिला के साथ क्या हुआ....
साल 2017 में यूके में रहने वाली किम स्मिथ नाम की महिला को सेप्सिस हुआ जिसके चलते उसे अपने शरीर के चार अंग गंवाने पड़े. जिसके बाद डॉक्टर्स ने महिला का डबल-हैंड ट्रांसप्लांट किया.
किम ने शायद कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि एक मामूली से इंफेक्शन के कारण नौबत यहां तक आ जाएगी और उसे अपने अंग गंवाने पड़ेंगे. इस पूरे मामले की शुरुआत स्पेन से हुई. कुछ साल पहले किम छुट्टियां बिताने के लिए स्पेन गई थी. जहां उन्हें यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (Urinary tract infection) के बाद सेप्सिस की समस्या का सामना करना पड़ा.
साउथ वेस्ट न्यूज सर्विस (SWNS) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर्स ने किम को 9 महीने के लिए अस्थाई कोमा में रखा. यूटीआई के बाद किम के शरीर में फैले सेप्सिस के कारण उनकी टांगे और हाथ काटने पड़ गए.
ये सभी दिक्कतें होने से पहले किम हेयर ड्रेसर के रूप में काम किया करती थी. चारों अंग खराब होने के बाद किम को डबल हैंड ट्रांसप्लांट के लिए काफी इंतेजार करना पड़ा.
लीड्स जनरल इनफरमरी (Leeds General Infirmary), कुछ चुनिंदा अस्पतालों में से एक है जहां पर डबल हैंड ट्रांसप्लांट के इस पूरे प्रोसीजर को काफी सफलतापूर्वक किया जाता है.
SWNS से बात करते हुए किम ने बताया कि मेरे अंगों का काटना सुनिश्चित था. जब डॉक्टर ने मुझसे इस बारे में बात की तो मैंने बस इतना कहा 'हां, यह ठीक है. ऐसा कर दो. मैं ये जानती हूं कि मेरे ये अंग बिल्कुल खराब हो चुके हैं और अब कुछ नहीं किया जा सकता. मुझे उम्मीद है कि डबल हैंड ट्रांसप्लांट के बाद मैं कुकिंग के साथ सारे काम कर पाउंगी.'
CDC (Centers for Disease Control and Prevention) के मुताबिक, दुनियाभर में हर साल लगभग 17 लाख लोग सेप्सिस के कारण प्रभावित होते हैं. सेप्सिस की शुरुआत शरीर में किसी इंफेक्शन के कारण होती है. धीरे-धीरे जब ये सेप्सिस शरीर में बढ़ने लगता है तो इससे ऑर्गन फेल होने लगते हैं जिससे व्यक्ति की मौत हो सकती है. लंग, यूरिनरी ट्रैक्ट, स्किन और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट इंफेक्शन के कारण सेप्सिस होने का खतरा काफी ज्यादा होता है. अगर इन सभी इंफेक्शन का समय पर इलाज ना किया जाए तो सेप्सिस आपके शरीर में तेजी से फैलने लगता है जिससे टिशू डैमेज, ऑर्गन फेलियर और मौत हो सकती है.
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिसिन के मुताबिक, एक तिहाई सेप्सिस के मामले यूरिनरी टैक्ट में इंफेक्शन के कारण पैदा होते हैं. यूरिनरी टैक्ट इंफेक्शन की समस्या टाइट कपड़े पहनने, बाथरूम से जुड़ी खराब आदतें, यौन संबंध बनाने के बाद की आदतें और डिहाइड्रेशन के कारण होती हैं.