ई-काॅमर्स कंपनियों का डाक विभाग से करार, डाकिया लेकर आएगा सामान
खस्ताहाल में चल रहे डाक विभाग के दिन जल्दी ही बदल सकते हैं. ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ हुआ इस विभाग का नया करार उसे न सिर्फ न उपभोक्ता देगा बल्कि इसके लिए आर्थिक लाभ के भी कई दरवाजे खुलेंगे.
बढ़ते घाटे से सुस्त हाल में चल रहे डाक विभाग को ई-काॅमर्स कंपनियों के साथ हुए करार से नया जीवन मिल सकता है. ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ कारोबार से डाक विभाग को करोड़ों रुपये की कमाई हुई है. अमेजन, स्नैपडील और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों के पार्सल ग्राहकों तक पहुंचाने का जिम्मा अब डाक विभाग के पास है.
ई-कॉमर्स कंपनियों का सामान पहुंचाने में डाक विभाग की होगी बड़ी भूमिका