scorecardresearch
 
Advertisement

ये हैं गोवा के बाइक वाले पायलट्स!

ये हैं गोवा के बाइक वाले पायलट्स!

गोवा घूमने जाने वाले सैलानियों में बाइक किराए पर लेकर घूमने का क्रेज है. ऐसे में हम आपको उन बाइकर्स के बारे में बतला रहे हैं जो गोवा के किसी भी बड़े बस स्टैंड, बस स्टप या चौराहों पर खड़े मिल जाएंगे. इन बाइकर्स का बाइक पीले रंग का होता है ताकि ये सामान्य बाइक सवार से अलग लगें और पहचाने जा सकें. गोवा में इस वक्त करीब-करीब पांच हज़ार बाइकर्स हैं. बाइक इनकी खुद ही होती है और गोवा सरकार इन्हें लाइसेंस जारी करती है.

Advertisement
Advertisement