scorecardresearch
 

भीषण गर्मी से बचना है तो छुट्टी में घूम आएं ये 7 हिल स्टेशन, दिल्ली-NCR से सिर्फ 5 घंटे दूर

इस समय लोग दिन के वक्त तेज धूप और गर्मी से लोग बेहाल हो रहे हैं. एयरकंडीशन और कूलर से भी राहत नहीं मिल रही है. ऐसी भीषण गर्मी से बचने के लिए दिल्ली-एनसीआर के लोग चाहें तो किसी अच्छे हिल स्टेशन पर जा सकते हैं.

Advertisement
X
भीषण गर्मी से बचना है तो घूम आएं ये 7 हिल स्टेशन, दिल्ली-NCR से सिर्फ 5 घंटे दूर (Photo: Getty Images)
भीषण गर्मी से बचना है तो घूम आएं ये 7 हिल स्टेशन, दिल्ली-NCR से सिर्फ 5 घंटे दूर (Photo: Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली-NCR से सिर्फ 5-6 घंटे दूर हिल स्टेशन
  • गर्मियों की छुट्टियों में करें घूमने की तैयारी

दिल्ली-एनसीआर में गर्मी ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दिन के वक्त तेज धूप और गर्मी से लोग बेहाल हो रहे हैं. एयरकंडीशन और कूलर से भी राहत नहीं मिल रही है. ऐसी भीषण गर्मी से बचने के लिए दिल्ली-एनसीआर के लोग चाहें तो किसी अच्छे हिल स्टेशन पर जा सकते हैं. आइए आपको 7 ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताते हैं जो दिल्ली-एनसीआर से केवल 6 घंटे की दूरी पर हैं.

नैनीताल (उत्तराखंड)- दिल्ली की आग उगलती गर्मी से बचने के लिए आप नैनीताल जा सकते हैं. ये खूबसूरत हिल स्टेशन दिल्ली से केवल 300 किलोमीटर दूर स्थित है. यहां का ठंडा मौसम, वैली और झीलों खूबसूरत नजारा आपका दिल जीत लेगा. आप यहां ट्रेकिंग, साइकिलिंग और फिशिंग जैसी एक्टिविटीज का लुत्फ भी उठा सकते हैं. दिल्ली से नैनीताल सड़क मार्ग के जरिए छह, साढ़े छह घंटे में पहुंचा जा सकता है.

शिमला (हिमाचल प्रदेश)- शिमला को हिल स्टेशन की क्वीन कहा जाता है. यह शानदार हिल स्टेशन हिमाचल प्रदेश की वादियों में छिपा है. दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों के लिए शिमला हमेशा से उनकी हिट लिस्ट में रहा है. पर्वत और वैली से घिरे शिमला में घूमने के लिए आपको ना तो ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे और ना ही ज्यादा समय बर्बाद होगा. दिल्ली-एनसीआर 4 घंटे में शिमला पहुंच सकते हैं. इसके लिए दिल्ली से चंडीगढ़ की सीधी फ्लाइट लें और फिर चंडीगढ़ से बस लेकर शिमला पहुंचे. इससे किराया और समय दोनों कम लगेगा.

Advertisement
Photo: Getty Images

मोरनी हिल्स (पंचकूला)- मोरनी हिल्स चंडीगढ़ की सरहद पर स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. दिल्ली-एनसीआर से इस हिल स्टेशन की दूरी सिर्फ 253 किलोमीटर है. गर्मियों में वीकेंड पर छुट्टियां बिताने के लिए यह एकदम सही जगह है. यहां वर्ल्ड फेमस डियर पार्क, द गोल्फ क्लब और बोटैनिकल गार्डन आकर्षण के मुख्य केंद्र हैं. आप 5 घंटे से भी कम समय में मोरनी हिल्स पहुंच सकते हैं. इसके लिए नई दिल्ली से अम्बाला की ट्रेन लें और फिर सीधे मोरनी हिल्स के लिए कैब बुक कर लें.

परवाणू (हिमाचल प्रदेश)- परवाणू हिमाचल प्रदेश के शिवालिक माउंटेन में छिपा एक खूबसूरत हिलस्टेशन है. दरअसल, यह एक छोटा सा गांव है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक विरासत और शांत वातावरण के लिए बहुत फेमस है. आप यहां हाइकिंग, साइकिलिंग और साइटिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. दिल्ली-एनसीआर से इस जगह की दूरी केवल 264.6 किलोमीटर है, जिसे आप सिर्फ साढ़े पांच घंटे में पूरा कर सकते हैं. इसके लिए दिल्ली से ट्रेन में बैठकर चंडीगढ़ पहुंचें और फिर चंडीगढ़ से कैब लेकर सीधे परवाणू जाएं.

Photo: Getty Images

मसूरी (उत्तराखंड)- पहाड़ों की रानी मसूरी किसी परिचय की मोहताज नहीं है. दिल्ली-एनसीआर से केवल 350 किलोमीटर दूर ये हिल स्टेशन घुमक्कड़ों का फेवरेट टूरिस्ट स्पॉट है. मॉल रोड, कैम्प्टी फॉल और टॉप टिब्बा ट्रेक यहां की सबसे फेमस जगहों में शुमार हैं. दिल्ली से मसूरी की 350 किलोमीटर की दूरी को आप करीब 5 घंटे में पूरा कर सकते हैं. इसके लिए दिल्ली से मुजफ्फरनगर की ट्रेन में बैठिए. इसके बाद सीधे मसूरी के लिए कैब बुक कीजिए.

Advertisement

धनोल्टी (उत्तराखंड)- मसूरी के बेहद नजदीक धनोल्टी पड़ता है. धनोल्टी हिल स्टेशन पश्चिमी घाट की पहाड़ियों पर स्थित है जिससे नीचे की घाटियों का खूबसूरत नजारा दिखाई पड़ता है. दिल्ली-एनसीआर से धनोल्टी की दूरी तकरीबन 288 किलोमीटर की है, जिसे छह-साढ़े छह घंटे में पूरा किया जा सकता है. धनोल्टी जल्दी पहुंचने के लिए दिल्ली से देहरादून की ट्रेन लें और फिर कैब लेकर सीधे हिल स्टेशन पर पहुंचें.

Photo: Getty Images

भीमताल (उत्तराखंड)- उत्तराखंड का भीमताल हिमालय की तलहटी में बसा एक बेहद लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. अनूठा सौंदर्य, क्रिस्टल-क्लियर अल्पाइन झीलें, बर्फ से ढकी चोटिया और मनमोहक घाटियां भीमताल की खूबसूरती को बयां करती हैं. भीमताल से हिमालय की चोटियों को अद्भुत नजारा दिखाई पड़ता है. यहां घूमने के लिए पुरोलम घाट, कमल मंदिर, काली मंदिर जैसी जगहें हैं. दिल्ली से भीमताल की दूरी करीब 322 किलोमीटर है, जिसे आप करीब साढ़े छह घंटे में पूरा किया जा सकता है. इसके लिए नई दिल्ली से ट्रेन लेकर काठगोदाम पहुंचें. यहां से आपको भीमताल की सीधी बस मिल जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement