देश में स्वाइन फ्लू से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुणे में दो और मुंबई में एक महिला को अपना शिकार बनाने के बाद इस बीमारी ने अहमदाबाद में चौथी जान ले ली.
अहमदाबाद में प्रणव पटेल नाम के 43 साल के शख्स की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई. प्रणव 21 जुलाई को अटलांटा से यहां आए थे. 5 अगस्त को उनमें स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए थे. फिलहाल, देश में स्वाइन फ्लू से होने वाली मौतों का आंकड़ा चार हो गया है जिसमें तीन महाराष्ट्र के हैं.
उधर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने भी कहा है कि स्वाइन फ्लू को लेकर राज्य में स्थिति गंभीर है, लेकिन सरकार इस मुसीबत से निपटने के लिए हर संभव कदम उठाएगी. अब तक देश में कुल 722 लोगों में ये बीमारी होने की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से क़रीब पांच सौ लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है.