scorecardresearch
 

कल्पना चावला की राह पर नहीं है शावना, FB पर खारिज की खबरें

मुंबई की शावना पांड्या के बारे में कहा जा रहा था कि वह अगली कल्पना चावला बनेंगी. लेकिन फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए शावना ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है...

Advertisement
X
शावना / Pic : FB/shawnapandya
शावना / Pic : FB/shawnapandya

खबर थी कि कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स के बाद अब भारतीय मूल की तीसरी महिला डॉक्टर शावना पांड्या अगले साल अंतरिक्ष के लिए उड़ान भर सकती हैं. लेकिन फेसबुक पर एक पोस्ट के बाद शावना ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है.

32 साल की शावना न्यूरोसर्जन बताई जाती हैं और इन दिनों कनाडा की अल्बर्टा यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में जनरल फिजीशियन हैं. खबरों के अनुसार, इसके साथ ही शावना अंतरिक्ष मिशन के लिए एस्ट्रोनॉट के तौर पर तैयारी कर रही हैं. सिटीजन साइंस एस्ट्रोनॉट (CSA) प्रोग्राम के तहत स्पेस में जाने के लिए 3200 लोगों में से दो लोग सेलेक्ट हुए हैं. इनमें से एक नाम शावना के होने के कयास लगाए जा रहे थे.

पहले ही तय हो गई थी कल्पना चावला की मौत

अपनी फेसबुक पोस्ट में शावना ने लिखा है कि उनके अंतरिक्ष मिशन पर जाने को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है. साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि उनका काम कनाडा की स्पेस एजेंसी और नासा से एकदम अलग है.

Advertisement

देखें पोस्ट :

शावना ने फेसबुक पर अपनी पोस्ट पर लिखा है कि उनके न्यूरोसर्जन होने की बात भी सही नहीं है और न ही वह ओपेरा सिंगर हैं. बल्क‍ि वह फिजिशन, स्पीकर और सिटीजन साइंटिस्ट एस्ट्रोनॉट, और एक्वानॉट हैं.

कल्पनाओं से भी ऊंची थी कल्पना की उड़ान...

वैसे हमारे साथ आप भी इस खबर पर नजर बनाए रखें. हो सकता है कि आने वाले दिनों में और कोई नई बात सामने आ जाए.

Advertisement
Advertisement