दिवाली के पवित्र त्योहार पर अपनों को शुभकामनाएं भेजने का सिलसिला काफी पुराना है. आज भी लोग दोस्तों और रिश्तेदारों को बधाई देने के लिए वॉलपेपर्स और मैसेजिस सेंड करते हैं. आइए दिवाली के शुभ मौके पर कुछ खूबसूरत वॉलपेपर और स्पेशल मैसेजिस दिखाते हैं जो आप अपनों के साथ शेयर कर सकें.

नव दीप जले नव फूल खिले, नित नई बहार मिले
दीपावली के पावन अवसर पर आपको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले.

सोने का रथ चांदी की पालकी, बैठकर जिसमें मां लक्ष्मी आई.
परिवार सहित देने आपको दिवाली की बधाई.

पूरा जहां जगमगाया, फिर से त्योहार रोशनी का आया.
कोई तुम्हे हम से पहले ना दे दे बधाई, इसलिए ये पैगाम-ए-मुबारक सबसे पहले तुम्हे भिजवाया.

पूजा की थाली, रसोई में पकवान.
आंगन में दिया, खुशियां हो हजार.
हाथों में फुलझारिया, रोशन हो जहां.
मुबारक हो आपको दीवाली का त्योहार

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए,
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं लाए.
हर शहर यूं लगे मानो अयोधया हो,
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाएं

धन लक्ष्मी से भर जाए घर हो वैभव अपार,
खुशियों के दीपों से सज्जित हो सारा संसार.
आंगन आए बिराजे लक्ष्मी करे विश्व सत्कार,
मन आंगन में उजाला भर दे दीपों का त्योहार.

दीप ही ज्योति का प्रथम तीर्थ है,
कायम रहे इसका अर्थ वरना व्यर्थ है.
आशीषों की मधुर छांव इसे दे दीजिए,
प्रार्थना-शुभकामना हमारी ले लीजिए.

दीपक की रोशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार,
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप को दीवाली का त्योहार