दिल्ली के होटल अशोका में 4 मार्च को रमोला बच्चन के 'रनवे राइजिंग' फैशन शो में करीब 100 डिजाइनर्स की कलेक्शन शोकेस की जाएंगी.

जानी मानी हस्ती, सोशलाइट और बिजनेस वुमेन रमोला बच्चन ने 2012 में 'रनवे राइजिंग' की शुरुआत की थी. जिसका मकसद उभरते डिजाइनर्स को अपने टैलेंट को शोकेस करने के लिए एक खास प्लेटफॉर्म देना है. अब तक कई डिजाइनर्स की कलेक्शन को शोकेस कर चुके 'रनवे राइजिंग' ने देश भर में एक ब्रांड और जाने माने एक्जीबिटर के तौर पर नाम कमाया है.
![]()
4 मार्च को होने वाले इस 'रनवे राइजिंग शो' में फैशन शो के साथ-साथ एग्जिबिशन का भी आयोजन किया गया है. इस शो में देश और दुनिया भर के कई डिजाइनर्स अपनी लेटेस्ट कलेक्शन को शोकेस करेंगे. इन डिजाइनर और उनकी कलेक्शन में शामिल हैं- कामिनी की ओर से सेरोज ट्री , पैलेट, प्रियंका का सिग्नेचर, वर्णिका की ओर से बंबल बी, हर्श हर्श, शुभानी तलवार, दीपा अरोड़ा की ओर से फैक्योर, ज्योति खोसला की ओर से जेफायर आदि.
![]()
'रनवे राइजिंग' में ट्रेडिशनल वेस्टर्न ड्रेसेस के अलावा, लेटेस्ट जूलरी कलेक्शन, शू रेंज, बैग और कई
फैशन असेसरीज को शोकेस किया जाएगा.
![]()
