scorecardresearch
 

एस्प्रिन दिल की बीमारी में फायदेमंद नहीं: स्टडी

अगर आपको लगता है कि एस्प्रिन से आपको फायदा पहुंचता है तो आप गलत हैं. हाल ही में हुई एक स्टडी में इस बात की पुष्टि की गई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

ऑस्ट्रेलिया में हुई एक स्टडी की रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रतिदिन एस्प्रिन लेने से मृत्यु, अपंगता या दिल संबंधित बीमारी का खतरा कम नहीं होता है. पांच साल चले ऑस्ट्रेलिया के इस सबसे बड़े क्लीनिकल ट्रायल का निष्कर्ष सोमवार को सार्वजनिक किया गया है.

रिपोर्ट के अनुसार, मोनाश यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए 'एस्प्रिन इन रिड्यूसिंग इवेंट्स इन द एल्डरली' (एस्प्री) नामक शोध में लगभग 19,000 लोगों को शामिल किया गया था. स्टडी के दौरान पाया गया कि इससे धीरे-धीरे रक्तस्राव का खतरा बढ़ने लगता है.

मोनाश यूनिवर्सिटी में महामारी विज्ञान और निवारक दवा विभागाध्यक्ष जॉन मैकनील ने कहा कि स्टडी लंबी चली और उन्हें उम्मीद है कि निष्कर्षों से एस्प्रिन की सलाह देने वाले डॉक्टरों को सहायता मिलेगी.

मैकनील ने ये भी कहा, एस्प्रिन के 100 वर्ष से भी लंबे समय से मौजूद होने के तथ्य के बावजूद हमें यह नहीं पता था कि अधिक आयु के स्वस्थ लोगों को लंबे समय तक उन्हें स्वस्थ रखने के लिए यह दवाई लेनी चाहिए या नहीं.

Advertisement
Advertisement