एक नए शोध से पता चला है कि कल्पनाओं की वजह से लोग पक्षपातपूर्ण फैसले लेते हैं और उसके नकारात्मक पहलू को अनदेखा कर देते हैं.
न्यूयार्क विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने तीन चीजों के बारे में कल्पनाओं में हिस्सा लिया. एक शानदार अवकाश, ऊंची एड़ी की शानदार सैंडिल पहनना और शेयर बाजार से खूब धन कमाना.
शोधकर्ताओं ने पाया कि इस शोध में हिस्सा लेने वाले लोग इस घटना के नकारात्मक पहलू के बजाय सकारात्मक पहलू के बारे में ज्यादा बल देते हैं.
यह शोध पर्सनाल्टी, सोशल साइकोलॉजी बुलिटन में प्रकाशित हुआ है.