श्लोका मेहता और आकाश अंबानी की सगाई हो चुकी है और दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगे. ईशा अंबानी की शादी के बाद अब लोगों को इस शादी का बेसब्री से इंतजार है.
हॉलिडे से लेकर फैमिली फंक्शन, हर जगह अब ये कपल एक साथ नजर आता है. आइए देखते हैं श्लोका मेहता और आकाश अंबानी की कुछ अनदेखी तस्वीरें.
अपनी सगाई से पहले आकाश-श्लोका सोनम कपूर के रिसेप्शन में एक साथ पहुंचे थे. उसी वक्त दोनों की शादी की चर्चा शुरू हो गई थी.
मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की श्लोका से पिछले साल जून में सगाई हुई थी. यह समारोह मुकेश अंबानी के आलीशान घर एंटीलिया में ही हुआ था. सगाई के बाद से कई मौकों पर दोनों एक साथ नजर आ चुके हैं.
ईशा अंबानी की शादी की भव्य शादी कई दिनों तक चर्चा में रही. जियो गार्डेन्स में ईशा के वेडिंग रिसेप्शन में इस कपल का लुक बेहद शानदार रहा. दोनों रेड कलर के आउटफिट में स्टनिंग लग रहे थे.
सगाई के बाद कपल ने पहली बार एक साथ पोज दिया. श्लोका-आकाश की जोड़ी ने कपल्स के लिए टफ गोल सेट कर दिया है. आकाश ने श्लोका को गोवा में प्रपोज किया था.
ईशा अंबानी की शादी में उनकी BFF प्रियंका चोपड़ा भी पहुंची थीं. आकाश और श्लोका प्रियंका चोपड़ा के साथ पोज देते हुए.
आकाश और श्लोका बचपन के दोस्त हैं. दोनों ने गोवा में प्री-इंगेजमेंट पार्टी सेलिब्रेट की थी जिसमें दोनों के परिवार के सदस्य मौजूद थे.
इसके बाद श्लोका अंबानी परिवार के साथ सिद्धविनायक मंदिर में पूजा करने पहुंची थीं.
श्लोका और आकाश प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की ग्रैंड शादी में शामिल होने उदयपुर पहुंचे थे.
श्लोका एंगेजमेंट बैश में आकाश के साथ. श्लोका ने पार्टी के लिए अबू-जानी संदीप खोसला क्रिएशन के डिजाइन किए कपड़ों में नजर आई थीं.
पार्टी में श्लोका आकाश का हाथ पकड़े हुए नजर आ रही हैं. कपल गोल्स...
मुंबई इंडियन्स मैच के दौरान आकाश-श्लोका एक साथ नजर आए थे. दोनों एक साथ बहुत ही एडोरेबल लगते हैं.
श्लोका दीपिका पादुकोण-रणवीर के रिसेप्शन पार्टी में अंबानी परिवार के साथ पहुंची थीं.