scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

गर्मियों के लिए बेस्ट हैं ये 5 हेयरस्टाइल, क्या आपने ट्राई किए?

गर्मियों के लिए बेस्ट हैं ये 5 हेयरस्टाइल, क्या आपने ट्राई किए?
  • 1/6
गर्मी के मौसम में अपने हेयरस्टाइल को मेंटेन करके रखना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है. अत्यधिक तपन से न सिर्फ आपका बदन पसीने में तर रहता है, बल्कि बार-बार संवारने पर भी बाल खराब हो जाते हैं. अगर आप चाहें तो इस भड़कती गर्मी में एक ऐसा हेयरस्टाइल चुन सकते हैं जो आपको हर समय मिस्टर कूल होने का एहसास दिलाएगा.
गर्मियों के लिए बेस्ट हैं ये 5 हेयरस्टाइल, क्या आपने ट्राई किए?
  • 2/6
द फेडिंग बज कट-
इस स्टाइलिश हेयरकट में साइड और पीछे के बालों को बारीक कर दिया जाता है, जबकि ऊपर के बाल थोड़े छोटे होते हैं. इस तरह के बाल अक्सर आर्मी के जवानों के सिर पर देखे जा सकते हैं. घनी दाढ़ी के साथ यह हेयरकट आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगा देगा.
गर्मियों के लिए बेस्ट हैं ये 5 हेयरस्टाइल, क्या आपने ट्राई किए?
  • 3/6
लो फेड स्पाइक्स-
इस तरह का हेयरकट लगभग हर व्यक्ति पर जचता है. इसमें साइड के बालों को बारीक करने के बाद ऊपर के बालों को छोटा कर खड़ा कर दिया जाता है. किसी पार्टी में जाने से पहले आप इस हेयरस्टाइल को ट्राई कर सकते हैं.
Advertisement
गर्मियों के लिए बेस्ट हैं ये 5 हेयरस्टाइल, क्या आपने ट्राई किए?
  • 4/6
द क्रॉप टॉप-
इस हेयरस्टाइल में साइड कट काफी बारीक होता है और ऊपर के बालों को थोड़ा बड़ा रखा जाता है. इस हेयरस्टाइल को आप वैक्स के साथ अच्छे से कैरी कर सकते हैं. वैक्स को बालों के लिए अच्छा नहीं माना जाता, इसलिए हो सकें तो इसके इस्तेमाल से बचें.
गर्मियों के लिए बेस्ट हैं ये 5 हेयरस्टाइल, क्या आपने ट्राई किए?
  • 5/6
द फेडेड मैस-
फिल्म प्यार का पंचनामा से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले कार्तिक आर्यन युवाओं के बीच स्टाइलिश आइकन बने हुए हैं. फैंस को बता दें कि आर्यन अक्सर द फेडेड मैस हेयरस्टाइल में ही नजर आते हैँ. इस रफ एंड टफ लुक में साइड के बाल छोटे और ऊपर के बाल काफी घने और बड़े रहते हैं.
गर्मियों के लिए बेस्ट हैं ये 5 हेयरस्टाइल, क्या आपने ट्राई किए?
  • 6/6
द मैड मैन लुक-
प्रोफेशनल लोगों में यह हेयरस्टाइल काफी लोकप्रिय है. इस हेयरस्टाइल के लिए बालों का बड़ा होना जरूरी है. साथ ही इस मेंटेन रखने के लिए आपको वैक्स या जेल जैसी चीजों का इस्तेमाल करना पड़ सकता है.
Advertisement
Advertisement