नजर मिलाकर कहें अपनी बात-
अक्सर जुबान पर आई बातों को हम शब्दों में तो पिरो देते हैं, लेकिन सामने वाले की आंखों में आंखें डालकर अपनी बात रख पाना काफी मुश्किल हो जाता है. किसी भी व्यक्ति से बातचीत करने का यह सबसे खराब तरीका है. इससे न सिर्फ आपके आत्मविश्वास को ठेस पहुंचती है, बल्कि सामने वाला भी आपको व्यवहारिक रूप से स्वीकार नहीं कर पाता.