scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

यहां से खरीदें अनुष्का-आलिया जैसे स्टाइलिश पर्स, कीमत भी बजट में

यहां से खरीदें अनुष्का-आलिया जैसे स्टाइलिश पर्स, कीमत भी बजट में
  • 1/6
बॉलीवुड एक्ट्रेस के स्टाइलिश हैंडबैग और पर्स देखने के बाद आपके मन में भी कुछ ऐसा ही खरीदने की ख्वाहिश आती होगी. लेकिन महंगे दाम होने की वजह से आप अपनी इच्छाओं को दबा लेना ही बेहतर समझती होंगी. जबकि ये स्टाइलिश बैग आप काफी कम दाम में बाजार से खरीद सकते हैं. आप चाहें तो इस तरह के डिजाइनर हैंडबैग चांदनी चौक में मौजूद परांठे वाली की गली से खरीद सकते हैं. यहां हैंडबैग के लिए होलसेल और रिटेल दोनों तरह के विकल्प उपलब्ध हैं.
(Pixabay Image)
यहां से खरीदें अनुष्का-आलिया जैसे स्टाइलिश पर्स, कीमत भी बजट में
  • 2/6
पार्टी पर्स-
यहां से एक लाजवाब पार्टी पर्स आप बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं. इस मार्केट में आपको 100 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक की कीमत में अच्छे डिजाइनर पर्स मिल सकते हैं. 1000 रुपये की मार्केट वेल्यू वाला पर्स आप यहां से करीब 500 रुपये में खरीद सकते हैं.
(Pixabay Image)
यहां से खरीदें अनुष्का-आलिया जैसे स्टाइलिश पर्स, कीमत भी बजट में
  • 3/6
पटाखा क्लच-
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के हाथ में एक अवॉर्ड सेरेमनी में पटाखा क्लच देखा गया था. तभी से यह पर्स फैशन के बाजार में काफी ट्रेंड कर रहा है. आलिया का पर्स वैसे तो काफी महंगा है, लेकिन इसकी फर्स्ट कॉपी आपको यहां 1000 से लेकर 1500 रुपये के बीच आसानी से मिल जाएगी.
Advertisement
यहां से खरीदें अनुष्का-आलिया जैसे स्टाइलिश पर्स, कीमत भी बजट में
  • 4/6
विंटेज पर्स-
अगर आप किसी शादी या पार्टी में जाने का प्लान कर रहे हैं तो विंटेज पर्स आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगा देगा. साड़ी, लहंगा, सूट या फिर वेस्टर्न आउटफिट के साथ इस इस पर्स का जरबदर्स कॉम्बिनेशन बनता है. यहां यह पर्स बेहद कम कीमत पर मिल सकता है.
(Pixabay Image)
यहां से खरीदें अनुष्का-आलिया जैसे स्टाइलिश पर्स, कीमत भी बजट में
  • 5/6
एथनिक हैंडबैग-
सोनम कपूर की मेहंदी सेरेमनी में शिल्पा शेट्टी का डिजाइनर हैंडबैग काफी चर्चाओं में रहा था. शिल्पा के इस शानदार बैग की कीमत हजारों में होगी, लेकिन हू-ब-हू ऐसा ही बैग आप इस मार्केट से 500 से 1000 रुपये में खरीद सकते हैं. यहां मौजूद पर्स की क्वालिटी भी काफी बेहतर है.
(Pixabay Image)
यहां से खरीदें अनुष्का-आलिया जैसे स्टाइलिश पर्स, कीमत भी बजट में
  • 6/6
ब्राइडल हैंडबैग-
अक्सर आपने देखा होगा कि शादी में दुल्हन के हाथ में जो पर्स होता है, उस पर उसके होने वाले पति का नाम गुदा होता है. शादी के वक्त अनुष्का शर्मा के हाथ में भी एक ऐसा ही पर्स देखा गया था जिस पर विराट कोहली का नाम लिखा था. अगर आप भी ऐसे ही किसी पर्स की इच्छा रखती हैं तो उसके लिए भी यह मार्केट बेस्ट है. यहां आप कम कीमत पर अच्छा ब्राइडल पर्स डिजाइन करवा सकते हैं.
(Pixabay Image)

Advertisement
Advertisement