भगवा ही नहीं सावन में हर रंग है खास-
सावन का महीना हरियाली का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में इस मौसम में भगवा रंग ही नहीं आप हरा रंग भी ट्राई कर सकते हैं. इस बार मार्केट में केसरी, हरा,सफेद रंग की कई लेटेस्ट भोले बाबा के प्रिंट वाले टी-शर्ट फैशन ट्रेंड का हिस्सा बनी हुई हैं. आप भी ट्रेंडी लुक अपनाने के लिए इसे अपने वार्डरोब का हिस्सा बना सकते हैं.
(Copyright Amazon)