नेहरू जैकेट को टाइम मैगजीन ने अपनी लिस्ट में 7वें स्थान पर जगह दी है, जिसके बाद लीबिया के पूर्व शासक कर्नल मुअम्मर गद्दाफी के कपड़े, अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के 'पैंट-सूट' और 2008 में अमरीकी चुनाव के दौरान रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार सारा पैलिन के चश्मे को क्रमानुसार 8वां, 9वां व 10वां स्थान मिला.