scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

सर्वे: अंतरंगता के बाद उदास क्यों हो जाती हैं महिलाएं?

सर्वे: अंतरंगता के बाद उदास क्यों हो जाती हैं महिलाएं?
  • 1/11
पूरी दुनिया के लोगों में यौन संबंध को लेकर एक अजीब तरह की उत्सुकता रहती है. शारीरिक संबंध बनाने को लेकर तमाम तरह की फैंटसी से तो हम घिरे रहते हैं लेकिन क्या आपने कभी इस बारे में सोचा है कि अंतरंग पलों के बाद लोग कैसा महसूस करते हैं? स्टडीज से यह बात सामने आई है कि सहमति के बाद बनाए गए शारीरिक संबंध भी ज्यादातर लोगों के मन में उदासी और निराशा का भाव छोड़ जाता है. आगे की स्लाइड्स में पढ़िए आखिर ऐसा क्यों होता है?
सर्वे: अंतरंगता के बाद उदास क्यों हो जाती हैं महिलाएं?
  • 2/11
कई बार शारीरिक संबंध बनाने के बाद उदासी, भय, दुख, परेशानी, व्यग्रता, निराशा की भावना पैदा होती है जिसे 'पोस्ट कॉयटल डिप्रेशन' कहा जाता है. दिलचस्प बात यह है कि ऐसा सहमति से बनाए गए यौन संबंध के बाद होता है.

सर्वे: अंतरंगता के बाद उदास क्यों हो जाती हैं महिलाएं?
  • 3/11
एक्सपर्ट के मुताबिक, शारीरिक संबंध बनाने के दौरान शरीर में हार्मोन्स (एन्डॉरफिन्स, ऑक्सीफिन्स, प्रोलेक्टीन) का एकाएक विस्फोट होता है और उसके बाद यह प्रक्रिया धीमी हो जाती है.
Advertisement
सर्वे: अंतरंगता के बाद उदास क्यों हो जाती हैं महिलाएं?
  • 4/11
शारीरिक संबंध बनाना एक बहुत ही इंटिमेट ऐक्ट होता है जिसमें ऑर्गैजम से फील गुड कराने वाले हार्मोन्स निकलते हैं. ऑर्गैजम के शिखर पर ये हार्मोन्स निकलते हैं लेकिन अपने पार्टनर से दूर जाने के बाद उदासी का भाव जाग्रत हो जाता है.
सर्वे: अंतरंगता के बाद उदास क्यों हो जाती हैं महिलाएं?
  • 5/11
एक महिला अपने इस अनुभव के बारे में बताती हैं. वह कहती हैं, जितनी बार मैंने किसी के साथ शारीरिक संबंध बनाए, उतनी बार ऐसा लगा जैसे कि मुझसे कुछ छिन रहा है.
सर्वे: अंतरंगता के बाद उदास क्यों हो जाती हैं महिलाएं?
  • 6/11
सेक्स थेरेपिस्ट और काउंसलर डेनिस नोलेस ने बताया, यौन संबंध बनाने के बाद उदासी कोई असामान्य बात नहीं है. ऐसा इसलिए नहीं होता है कि कोई शख्स किसी तनाव में हो या फिर उन्हें इसका अफसोस हो रहा हो, इस उदासी की भावना के पीछे किसी भी तरह का पापबोध नहीं होता है.
सर्वे: अंतरंगता के बाद उदास क्यों हो जाती हैं महिलाएं?
  • 7/11
आनंद की प्रक्रिया से अलग होने के बाद कई महिलाओं और कुछ पुरुषों में उदासी की भावना जाग्रत हो जाती है. यह एक सामान्य बायलॉजिकल प्रक्रिया है जो कुछ कम या ज्यादा मात्रा में लोगों पर असर डालती है.

सर्वे: अंतरंगता के बाद उदास क्यों हो जाती हैं महिलाएं?
  • 8/11
शारीरिक संबंध बनाना एक बहुत ही इंटिमेट ऐक्ट होता है जिसमें ऑर्गैजम से फील गुड कराने वाले हार्मोन्स निकलते हैं. ऑर्गैजम के शिखर पर ये हार्मोन्स निकलते हैं लेकिन अपने पार्टनर से दूर जाने के बाद उदासी का भाव जाग्रत हो जाता है.
सर्वे: अंतरंगता के बाद उदास क्यों हो जाती हैं महिलाएं?
  • 9/11
बेहतर यौन संबंध के बाद भी तनाव और उदासी के भाव उमड़ पड़ते हैं. ऐसे भाव कभी-कभी रुला भी देते हैं व अपना असर आने वाले चार हफ्तों तक भी छोड़ जाते हैं.
Advertisement
सर्वे: अंतरंगता के बाद उदास क्यों हो जाती हैं महिलाएं?
  • 10/11
शोधकर्ताओं ने बताया कि एक महिला ने हमें लिखा कि उसकी शादी को 20 साल हो गए हैं और वह हमबिस्तर होने के बाद अमूमन वॉशरूम में जाकर रोती है. रिपोर्ट कहती है कि यह ज्यादातर महिलाओं के साथ है, किसी के साथ कम तो किसी के साथ थोड़ा ज्यादा.
सर्वे: अंतरंगता के बाद उदास क्यों हो जाती हैं महिलाएं?
  • 11/11
हालांकि एक्सपर्ट नोवेल्स कहती हैं कि शारीरिक संबंध बनाने के बाद अगर नियमित रूप से तनाव और उदासी का भाव जाग्रत होता है तो इसे सामान्य नहीं मानना चाहिए. अगर आप लगातार तनाव में हैं तो इसके पीछे केवल शारीरिक संबंध बनाने के बाद होने वाली उदासी नहीं है. यह किसी बड़ी समस्या की तरफ इशारा करता है. लगातार डिप्रेशन के पीछे आपके रिश्ते में कोई समस्या हो सकती है.
Advertisement
Advertisement